https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए विधायक योगेश्वर राजू

महासमुंद । सोमवार को ग्राम परसकोल के प्राथमिक स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल स्टाफ द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि हमारे देश में यह परम्परा रही है कि हर खुशियों को त्यौहार के रूप में मनाते हैं। इसी तरह शाला प्रवेश भी एक उत्सव की तरह मनाया जाए। ताकि यह दिन बच्चों को जीवन भर याद रहे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपकी बुनियादी शिक्षा की शुरुआत है इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करना है। कड़ी मेहनत कर अपने भविष्य को उज्जवल करना है। उन्होंने कहा कि आपको ज्ञान देने वाले गुरुओं का हमेशा सम्मान करना है। वहीं उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से कहा कि स्कूल ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक समुचित वातावरण प्रदान करता है। स्कूल आने के बाद बच्चों की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है इसलिए आप भी देश के भविष्य को संवारने में अपना योगदान ऐसे ही देते रहें। इस दौरान वरिष्ठ नेतागण रमेश साहू, झनक लाल साहू, आनंद साहू, आकाश पांडे सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button