https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में क्षेत्रीय सरस मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

कवर्धा । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले में पहली बार आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला 2024 आगाज हो चुका है. कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में 10 दिवसीय क्षेत्रीय सरस मेला 2024, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद संतोष पाण्डेय सहित अतिथियो ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.मुख्य अतिथियो ने क्षेत्रीय सरस मेला मे समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल का अवलोकन किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव सियाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुशीला रामकुमार भट्ट, , कलेक्टर जन्मेंजत महोबे , एसपी अभिषेक पल्लव , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमति इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, वीरेंद्र साहू, गणेश तिवारी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, रामकुमार पटेल उमंग पाण्डेय सहित सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित है. उलेखनीय है की जिले में पहली बार क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन हो रहा है, जिसका आगाज आज से कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुआ. मेले में प्रदेश एवं अन्य राज्यों के स्व-सहायता समूहो द्वारा निर्मित विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल लगाया गया है. साथ में स्वदेशी मंच द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्रियां और क्राफ्ट बाजार भी है. 10 दिवसीय मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों के लिए मीना बाजार और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए होगा फूड कोर्ट, बैंको का स्टाल भी है, जिसमे बैंक की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा ने सरस मेला मे अपनी संस्कृति से जुड़े बैगा नृत्य की शानदार और मनमोहक प्रस्तुति देकर सरस मेला में आयोजित सांस्कृतिक संध्या को आगे बढाया।

Related Articles

Back to top button