https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बिजली कटौती से किसान, महिलाएं और उपभोक्ता परेशान:वाल्मिकी वर्मा

कवर्धा । बोडला के विभिन्न गांव मे बिजली की अघोषित कटौती,किसानों को सही समय में विद्युत,पंप हेतु स्थाई कनेक्शन,स्थाई लाइन मेन,ग्रामवार निरीक्षण कर खंबा,तार,लंबा स्पंज को ठीक करने सहित अन्य बिंदु को लेकर युवा कांग्रेस ने विद्युत अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
युवा कांग्रेस वि.सभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती ने लोगो को परेशान कर दिया,हालात यह कि बिजली कब गुल हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं।बिजली की बार-बार कटौती के कारण किसान,दुकानदार,गृहणियों से लेकर उपभोक्ता बेहद परेशान है,रोजाना शहर और गांव में हो रही बिजली कटौती की विभाग द्वारा पूर्व में कोई सूचना भी नहीं दी जाती है।ऐसे में आम जन को पेय जल से लेकर जरूरी कामों के लिए घंटो बिजली का इंतजार करना पड़ता है गौरतलब रहे की बारिश पूर्व मेंटेनेंस पूर्ण होने के बाद भी रोजाना अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।जब से बारिश शुरू हुई है,गावों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है, हालात यह है कि दिन और रात बिजली की बेतहाशा कटौती की जाती है।जब कि गर्मी के दिनों में भी विभाग द्वारा कभी मेंटनेस तो कभी ओवर लोड शैडिंग के नाम पर बिजली बंद कर दी जाती थी। अश्विनी ने कहा की बिजली कंपनी द्वारा प्रति वर्ष बारिश पूर्व प्री मेंटनेंस का कार्य किया जाता है,उसके बाद भी बिजली घंटों तक कटौती की जाती है।लाखों रूपये खर्च भी किए जाते है।ताकि बारिश में भी बिजली सप्लाई में परेशानी न आए और लोगो को बिजली सप्लाई मिलती रहे।इसके बाद भी बार बार बिजली गुल हो रही है।इस कटौती के कारण वैकल्पिक साधन भी चार्ज नहीं हो पाते है,इससे अधेरे में रहना पड़ रहा है। 15 दिवस के भीतर विद्युत समस्या निराकारण नही करने पर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।अघोषित बिजली कटौती के कारण सभी वर्गों में रोष देखा जा रहा है।बार-बार बिजली कटौती के कारण छात्र,महिला,बच्चे सहित अन्य कामों में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित युवा कांग्रेस बोडला ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल वर्मा,धनराज वर्मा,अजय वर्मा,जलेश बघेल,गजेंद्र वर्मा,कमल वर्मा,गोलू वर्मा,प्रदीप वर्मा,पुरुषोत्तम चंद्रवंशी,मिथुन कश्यप,रामु लांझी,हेमंत वर्मा,रामनारायण वर्मा,अमित चंद्रवंशी,गुरुचरण साहू,भुनेश्वर सिन्हा,लक्ष्मण चंद्रवंशी,परमानंद वर्मा सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button