https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने लंबे समय बाद ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ की कार्रवाई

भिलाई । भिलाई दुर्ग पुलिस ने लंबे समय बाद आनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बिहार के ग्राम गोड़ान आरा में संचालित सट्टा के तीन ब्रांच को ध्वस्त किया है। पुलिस ने वहां से कुल 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस सट्टे का मास्टर माइंड भिलाई का रहने वाला है, जो अभी फरार है। पुलिस ने मौके से सात लैपटाप, 23 मोबाइल और 70 से अधिक बैंक खाते जब्त किए हैं आरोपितों के खिलाफ संशोधित जुआ अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है एएसपी ( शहर ) सुखनंदन राठौर और एएसपी ( क्राइम ) रिचा मिश्रा ने बताया कि बिहार में संचालित आनलाइन सट्टा के तीन पैनल रेड्डी अंन्ना 250, लेजर 21 और लोटस 33 पर छापा मारा गया है। हास्पिटल सेक्टर निवासी ओम सिंह तीनों पैनलों का संचालक है वह बिहार के आरा में वहीं के रहने वाले अभिषेक कुमार सिंह के साथ मिलकर आनलाइन सट्टे का संचालन कर रहा था अभिषेक दो दिन पहले ओम सिंह से खाता लेने के लिए उतई बस स्टैंड के पास आया था। पुलिस को ओम सिंह पर पहले से संदेह था, इसलिए उसके नंबर को ट्रेस कर रही थी इसी से पता चला कि वह किसी को खाता देने के लिए उतई जा रहा है पुलिस ने उतई में घेराबंदी की, लेकिन ओम सिंह को घेराबंदी की भनक लगने से वह फरार हो गया खाता लेने के लिए उतई आए अभिषेक कुमार सिंह – को पुलिस ने पकड़ा पूछताछ में उसने ग्राम गोड़ाम आरा रोड बिहार बिहार में किराए के मकान में आनलाइन सट्टा संचालित करने की जानकारी दी जिस पर एसीसीयू और उतई पुलिस की संयुक्त टीम बिहार पहुंची और तीनों ब्रांच को ध्वस्त किया। पुलिस ने अभिषेक कुमार सिंह समेत 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया और उन्हें लेकर भिलाई पहुंची है इन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार अभिषेक कुमार निवासी विंदगावा पोस्ट बंदु छपरा आरा, रजनेश सिंह निवासी बड़हारा पोस्ट बंदु छपरा आरा, बड़हारा भोजपुर, रवि कुमार राय निवासी ग्राम दुधवा पोस्ट दौलतपुर जरा मुफस्सिल, शिशुपाल सिंह निवासी श्रीपालपुर कोईलवर भोजपुर, शंकर यादव निवासी वेलवानिया आयर, अमित कुमार सिंह निवासी सरैया बड़हारा भोजपुर, अविनाश कुमार निवासी माथीलिया मुफस्सिल भोजपुर, ऋषभ कुमार सिंह निवासी केशवपुर बड़हारा, प्रिंस कुमार सिंह निवासी सेमरिया बड़हारा भोजपुर बिहार और रिशांत सिंह निवासी बखोरापुर बड़हारा भोजपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी आशीष बंछोर, प्रभारी एसीसीयू तापेश्वर नेताम उतई टीआई विपिन रंगारी उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, आरक्षक छगन साहू एवं एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट से सउनि चंद्रशेखर सोनी, शमित मिश्रा, प्र.आर. संतोष मिश्रा, विजय शुक्ला, आरक्षक रिंकू सोनी, पंकज चतुर्वेदी, जी रवि, शौकत हयात, सनत भारती, राकेश अन्ना, भावेश पटेल, गुनित निर्मलकर, विक्रान्त कुमार की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Back to top button