https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

टाँगरान के 33 अवैध कब्जाधारियों को किया बेदखल, 70 हेक्टेयर जमीन को कराया खाली

गरियाबन्द । उदंती सीतामढ़ी टाइगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत टांगरान अतिक्रमण बस्ती 70 हेक्टेयर सघन वन क्षेत्र को काट करके बसाईं गयी थी उसे उदंती सीता नदी के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में महिला वन अमला जो अपने दूध पीते बच्चों के साथ मौके पर पहुंची थी ने 30 से अधिक अतिक्रमण कारियों से जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराया ।अतिक्रमण कारी पहली बार महिला वन अमला की व्यापक सँख्या को देखते हुए घबरा गए और उन्होंने उन्होंने वहां से हटना कबूल कर लिया अधिक विरोध नहीं कर पाए जबकि इससे पूर्व के अतिक्रमण हटाने पर व्यापक रूप से मारपीट लड़ाई झगड़ा हो चुका था इस बार महिलाओं ने ऐसा कुछ होने नहीं दिया
अतिक्रमणकारियों द्वारा पिछले 10 वर्षो में लगभग 70 हेक्टेयर वन भूमि को काटकर नुक्सान पहुंचाया जिसमे अब केवल कुछ ही वृक्ष बचे हैं जबकि ढ्ढस्क्रह्र कि रिपोर्ट से पता चलाता है यहाँ सघन वन था. अतिक्रमण कारियों द्वारा हजारो वृक्षों को कटाई के बाद उनके ठूठ को जला दिया गया ताकि देखने में भूमि बंजर दिखे. अतिक्रमणकारियों को वन विभाग द्वारा 2 बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था ।अतिक्रमणकारियों के घरेलु सामान (सोलर पैनल,टीन शेड, बर्तन, झिल्ली, आदि ) सम्बंधित पटवारी के समक्ष उन्ही को सुपुर्द कर दी गयी । 13 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया जिनको कल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।30 में 23 अतिक्रमणकारी ओडि़शा राज्य के थे ।

Related Articles

Back to top button