https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आदिवासी समाज की कार्यकारिणी गठित

उतई । आदिवासी धुर्वे गोंड समाज और एवं गोंडवाना विकास समिति के वरिष्ठ कार्यकारी का गठन एवं युवा प्रभाग कार्यकारिणी का गठन दिन रविवार को बुढादेव मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में मुंडा परिक्षेत्र के तहसील अध्यक्ष चुरामन कतलम मुडादार हरिशंकर ठाकुर अमर सिंह ठाकुर रामदयाल ठाकुर ठाकुर राम छेदैया की सानिध्य में शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति चुनाव किया गया जिसमें सर्व सहमति से गोंडवाना विकास समिति का वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम को पुन: अध्यक्ष बनाया गया ।चुनाव संपूर्ण होने के पश्चात 24 तारीख को सुबह 10 बजे रानी दुर्गावती बलिदान दिवस बुढादेव मंदिर में मनाया जाएगा और साथ ही 9 अगस्त को विशव आदीवासी मनाने की रूपरेखा तैयार किया गया जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशव आदीवासी दिवस पर नगर भ्रमण सदस्यों के द्वारा रैली निकाल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सबने संकल्प लिए ।

Related Articles

Back to top button