ईद उल अजहा की नमाज अदा कर मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे को बधाई दी
गरियाबंद । आज मुस्लिम समाज द्वारा बकरीद (ईद-उल अजहा) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुस्लिम समाज ने सुबह ईदगाह में नमाज अता की और मौलाना मुफ्ती रजब अली नगर,प्रदेश व देश के सुख, शांति और खुशहाली की दुआ मांगी। एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। सुबह से मुस्लिम समाज मे ईद को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। बच्चे सहित बड़े भी नए पोशाकों में नजर आए। ईद की नमाज के बाद सर्व समाज के लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। आज सुबह से ही मुस्लिम जमात के लोग नए कपड़ों में सज धज कर ईदगाह की ओर जाते नजर आए दरअसल विद्युत बकरीद का नमाज इंसान को परंपरागत रूप से सुबह जल्दी मनाया जाता है इसलिए आज 9:00 बजे गरियाबंद ईदगाह में मुस्लिम जमात के लोगों ने बकरी ईद की नमाज मौलाना नहीं आता की इस अवसर पर नमाज के बाद मौलाना ने दुआ मांगते हुए गरियाबंद प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए अमन चैन व शांति के लिए खुदवान करीम से दुआएं की अता कर एक दूसरे को गले मिल बधाई देते नजर आए नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने अपने मरहूम जनों के खबरों पर पहुंचे उनके मुख्य तिर्यक की दुआएं दुआएं की साथ ही नाम कब्रिस्तान के बाद अन्य समाज के लोगों से मेल मुलाकात कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।