https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद

कवर्धा । कबीरधाम जिले के जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने महिला सुरक्षा पर बताया की महिलाओं , बच्चो और परिवार की सुरक्षा के प्रति पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहती है । कबीरधाम जिले में डायल 112 और पुलिस विभाग नियमित चौबीस घंटे स्कूल , कालेज , गार्डन , संवेदनशील ,और विभिन्न स्थानों पर लगातार सक्रिय रहती है और पुलिस विभाग द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाती है । ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के खिलाफ लगातार कारवाई की जाती है । अवेध शराब बेचने वालो से लेकर गांजा बेचने वालो और सट्टा खिलाने वालो पर कारवाई हमेशा की जाती है । स्कूल , कालेज , अस्पतालों में छात्र छात्राओं और सभी लोगो को महिला सुरक्षा , यातायात सुरक्षा और नए कानून के प्रति जागरूक किया जाता है । कभी भी किसी को दिक्कत हो तो डायल 112 में फोन कर सकते है और डायल 112 त्वरित अलर्ट हो जाती है और सहायता करती है । कवर्धा , पोड़ी , बोडला , चिल्फी , पांडातराई , पंडरिया , कुंडा में डायल 112 लगातार विभिन्न स्थानों पर पेट्रोलिंग करती हुई देखी जाती है । छात्र छात्राओं , महिलाओं और सभी व्यक्तियों को अभियक्ति एप मोबाइल में डाउनलोड करना चाहिए । गुम बालक बालिकाओं का पता लगाने में पुलिस विभाग ने अच्छी सफलता पाई है । जम्मू कश्मीर से लेकर चेनाई तक पता लगाकर गुम बालक बालिकाओं को वापस लाया गया है और परिवार में भारी खुशी देखी जाती है । मोबाईल गुम हो जाने पर जिला पुलिस विभाग की सक्रियता के कारण मोबाइल मिल जाने से छात्र छात्राओं से लेकर गरीब परिवार के चेहरे में मुस्कराहट दिख रही है । जिला एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव और जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग अपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखती है और लगातार अपराधी जेल जा रहे है साथ ही महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस विभाग गंभीर दिख रही है जिसकी तारीफ जनमानस में हो रही है ।

Related Articles

Back to top button