अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्रों में उत्साह से किया गया विभिन्न खेलों का आयोजन
बीजापुर। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों के महत्व को दृष्टिगत रखते अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर के निर्देशन में व यूनिसेफ और विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 11 जून 2024 को ‘परवरिश के चैंपियनÓ वर्णमाला बुक के माध्यम से ख से खेल शब्द पर पालक सत्र अयोजित किया गया। जिसमे पालकों व बच्चों के साथ ग्राम स्तरीय विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसी के तहत जिला बीजापुर के ब्लाक भैरमगढ़ ग्राम नेलसनार में विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के जिला समन्वयक जगत मलहोत्रा की उपस्थिति में पालक सत्र के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खेल जैसे कबड्डी ,बोरा दौड़, मेढ़क दौड़, क्रिकेट, चमच्च दौड़, रस्सा खिंच, पि_ुल, बिल्लस आदि खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों के समग्र विकास में खेलों की भूमिका पर चर्चा के दौरान पालकों ने कहा कि अब हम प्रतिदिन बच्चों के साथ खेलेंगे जिससे उनके समग्र विकास में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर नेलसनार के सरपंच श्री सीताराम कश्यप ने भविष्य में भी बच्चों और पालकों के साथ इस प्रकार से खेल अयोजित करने की बात कही, जिससे बच्चों और पालकों के बीच भावनात्मक बंधन को मजबूत होगा। इस अवसर पर सीडीपीओ श्री पूनम,पर्यवेक्षक एवं बीजादुतीर से स्वयं सेवक साथियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख, पंच श्री मोटू तम्मो,प्रदीप कर्मा, बच्चों के पालकों सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।