विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासी समाज ने किया विधायक निवास का घेराव
चारामा। अनुसूचित क्षेत्रों में स्थानीय आरक्षण को बहाल कर स्थानीय मूल निवासियों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर छत्तीसगढ सर्व आदिवासी समाज जिला ईकाई कांकेर के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी के निवास का घेराव कर प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया। आदिवासी समाज द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन एवं विधायक निवास घेरावा कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर ली थी। जिसके तहत विधायक निवास के बाहर बेरिकेटस लगाकर पर्याप्य संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। नगर के कोरर चौक स्थित सामुदायिक भवन में आदिवासी समाज के लोगो नें सभा का आयोजन किया था जहां पर चौक में स्थित संविधान निर्माण समिति के सदस्य रामप्रसाद पोटाई की प्रतिमा पर पूजा अर्चना के बाद समाज प्रमुखों के द्वारा सभा को संबोधित किया गया। उसके बाद रैली की शक्ल में विधायक निवास की ओर बढे जहां पर विधायक निवास के बाहर ही प्रशासन द्वारा लगाये बेरिकेटस के पास ही नायक तहसीलदार सी.के.सिन्हा एवं पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों की उपस्थित में समाजजनों ने ज्ञापन सौपा एवं शासन के विरोध में नारेबाजी की इस दौरान विधायक सावित्री मंडावी अपने निवास में नही थी। छत्तीसगढ सर्व आदिवासी समाज ने 3 पन्नों में सौपे अपने 7 सुत्रीय मांगो के संबंध में कहा है कि यदि सरकार समय रहते हमारी मांगो पर विचार नही करती है तब हम समाजजन सडक की लडाई लडने एवं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौपने के बाद सभी प्रदर्शनकारी अपने सभा स्थल की ओर लौट गये और धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।