https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पीएम के परीक्षा पे चर्चा से बच्चों का बढ़ा आत्मविश्वास

राजिम । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा (सातवा संस्करण) कार्यक्रम का प्रसारण टीवी के माध्यम से देखा गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों से बातचीत कर उनके साथ मूल्यवान सुझाव साझा किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षाएं दे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम प्रगति मैदान मेंआयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के सातवे संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा के तनाव को दूर करते हुए कहा कि असफलता सफलता की प्रथम सीढ़ी है।अगर हमें जीवन में कुछ करना है तो एक क्वालिटी विकसित करना चाहिए किसी में भी अगर हम गुण देखते हैं तो उसके पुजारी बनते हैं.अगर हम ईर्ष्या भाव पनपने देते हैं तो हम कभी बड़े नहीं बन सकते है।हम औरो की शक्तियों को जानने का सामर्थ्य विकसित करेंगे तो आगे निश्चित सफलता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को पहले खुद को समझने की जरूरत है। खुद को जानना जरूरी है.छात्र यह भी देखें कि कौन सी बातें उन्हें सहज रूप से मोटिवेट करती है उसे पहचाने और अपनी उस योग्यता एवं कौशल को विकसित करें माता-पिता से मैं कहना चाहूंगा कि आप अपने सपनों, आकांक्षाओं को अपने बच्चे में डालने की कोशिश ना करें।परीक्षा में कभी घबराना नहीं चाहिए, जिन सवालों के जवाब आपको आते है, उन्हें पहले हल करें और शेष सवालों के लिए फिर आपके पास पर्याप्त समय बच जाता है जिससे आप आराम से सवालों को समझकर हल कर सकते हैं. लिखने में ज्यादा बल दे.एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार के साथ साथ योग-व्यायाम व खेल भी जरुरी है.जीवन में प्रतिस्पर्धा जरुरी है,इसके बिना जीवन प्रभावहीन होगा.सभी को चुनौतियों का सामना करना चाहिए. अपने मन में कभी निराशा मत आने दे और आत्मविश्वास, लक्ष्य एवं दृढ़ विश्वास के साथ ईमानदारी पूर्वक कार्य करें तो निश्चित सफलता मिलेगी.इस अवसर पर आँध्रप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा,उड़ीसा, राजस्थान, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पाण्डुचेरी, महाराष्ट्र, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के छात्र,शिक्षक एवं अभिभावकों द्वारा प्रश्न पूछते हुए मार्गदर्शन करने की बात कही.कार्यक्रम के संपन्न होने पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि आगामी एक-दो मार्च से दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा होने वाली है अत: आप सभी सकारात्मक सोंच रखते हुए आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर घर,परिवार एवं शाला का नाम रोशन करें। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू,व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, विनय कुमार साहू,नरेन्द्र कुमार वर्मा, संतोषी गिलहरे, संकुल समन्वयक भुवन यदु, शिक्षक नंदकुमार यादव, कृपा राम बघेल, मोहन लाल साहू,नकुल राम साहू,रुद्रप्रताप साहू,दुष्यंत साहू, तोमन साहू ,भृत्य आकाश सूर्यवँशी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।*

Related Articles

Back to top button