https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रम दिवस पर किया 50 मितानिनों का सम्मान

खरसिया । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा खरसिया एवं काव्य कलस संग्रह के संयुक्त तत्वाधान में प्रांतीय अध्यक्ष सरोज सुनालिया द्वारा
श्रमिक दिवस के अवसर पर खरसिया सांवड़ वाली दादी मंदिर हॉल में 50 स्वास्थ्य मितानिन का प्रतीक चिन्ह सर्टिफिकेट एवं सॉल पहनाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और पूजन से किया गया। मुख्य अतिथि प्रांतिय अध्यक्ष सरोज सुनालिया के उदबोधन ने विशेषत: नारी शक्ति और नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूकता का संचार किया। तत्पश्चात काव्यगोस्थी का आयोजन किया गया। जिसमें जगह-जगह से आए कवियों ने शिरकत की। अनामिका अग्रवाल और प्रियंका गुप्ता ने नारी शक्ति पर विशेष कविता सुनाई। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रांतीय बाल विकास प्रमुख राखी अग्रवाल ने किया।उक्त कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि सरोज सुनालिया एवं विशिष्ट अतिथि प्रेमा अग्रवाल का शाखा अध्यक्ष कोमल बंसल, सचिव ऋतु बंसल, कोषाध्यक्ष रीना गर्ग, प्रांतीय बाल विकास प्रमुख राखी अग्रवाल, एवं प्रांतिय सह संपादक अनामिका अग्रवाल द्वारा सॉल व स्मृति चिन्ह भेट देकर सम्मान किया गया।प्रांतीय बाल विकास प्रमुख राखी अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा खरसिया सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती है तथा निरंतर समाज के कार्यों में लगी रहती है। उपरोक्त कार्यक्रम में काव्य कला संग्रह का भरपूर सहयोग मिला।

Related Articles

Back to top button