https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मातृभूमि सेवा संगठन पैरी की बैठक में कई विषयों पर विचार

उतई। सेना एवं सुरक्षा बलों में 75 जवानों की तैनाती किसी भी गांव या कस्बे के लिए गर्व की बात है ।कुछ ऐसी ही गर्व अनुभूति होती है बालोद जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बसे गांव पैरी के निवासियों को, वहां सैनिकों को समर्पित एक संस्था का नाम है मातृभूमि सेवा संगठन पैरी जिसमें सेवानिवृत्त सैनिक, वर्तमान सैनिक ,पुलिसकर्मी, गांव के सरपंच सैनिक परिवार के सदस्य ,सेवानिवृत कर्मचारी सदस्य के रूप में संस्था की गतिविधियों में भाग लेते हैं। संगठन के समस्त सदस्यों की वार्षिक बैठक गत दिनों संपन्न हुई जिसमें अनेक प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। वार्षिक प्रतिवेदन तैयार कर पंजीयक कार्यालय में जमा करना, आय व्यय पेश करना, सदस्यता शुल्क जमा करना, विधायक निधि से प्राप्त राशि को निर्माण कार्य में लगाना आदि प्रस्ताव रखे गए ।संस्था के संरक्षक सरपंच रूपम देशमुख ने उस राशि का उपयोग प्योर ब्लॉक बिछाने व सौंदर्यीकरण के लिए उपयोग किए जाने की जानकारी दी। इस,अवसर पर संरक्षक श्री ब्रह्म देव पटेल ने कहा कि हम हमारे अंचल के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि हमारे ग्राम पैरी के जवानों में देश भक्ति की भावना हिलोरें मार रही है। इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया गया कि ग्राम पैरी के दो जवानों ने सीमा में सुरक्षा करते-करते अपनी शहादत दी । शहीद श्री तिवर सिंह एवं श्री दिनेश ठाकुर का पुण्य स्मरण किया गया ।इस बैठक में अध्यक्ष तामेश्वर मानिकपुरी, बिंदु राम पटेल, उपाध्यक्ष योगेंद्र साहू सचिव अघनु राम निषाद कोषाध्यक्ष अर्निका ठाकुर, सदस्य मनीष सेन, योगेंद्र सोनबोइर उपस्थित रहे ।सेवानिवृत्त कर्मचारियों में संरक्षक सदस्य के रूप में पूर्व अध्यक्ष ढाल सिंह साहू ,दीनदयाल चौधरी, सीताराम साहू श्याम ,बेनीराम सारवा, परशुराम साहु विशेष रूप से उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिए। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष तामेश्वर दास ने किया।

Related Articles

Back to top button