छत्तीसगढ़
बुजुर्ग,दिव्यांग व नए मतदाताओं नेउत्साह से किया मतदान

बीजापुर । बुजुर्ग, दिव्यांग एवं नवीन मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक किया मतदान 75 वर्षीय अनिल ताल्लुकार दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता ने उत्साहित होकर स्वस्फूर्त मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कियामद्देड़ मतदान केन्द्र में फस्र्ट टाईम वोटर्स के रूप में 20 वर्षीय रंजिता अंगमपल्ली ने पहली बार मतदान कर खुशी जाहिर की।आदर्श मतदान केन्द्र उल्लूर ने भी फस्र्ट टाईम वोटर्स ने वोट डालकर सेल्फी जोन में होते हुए उत्साहित नजर आए। बुजुर्ग मतदाता समक्का गोमास ने वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व ने सशक्त भागीदारी निभाई ।इसी तरह सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांग बुजुर्ग एवं नवीन मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।