धूमधाम से मना परशुराम का जन्मोत्सव
खरसिया । भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति खरसिया द्वारा विप्रों के अराध्य देव भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर श्री हनुमान मंदिर पुरानी बस्ती खरसिया में महाआरती कर खिचड़ी भोग का वितरण भी किया गया जिसने सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।गौरतलब है कि पिछले वर्ष से भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति खरसिया द्वारा भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाना शुरू किया गया है। इसी तारतम्य में इस भी समिति ने विप्र समाज और सर्व समाज के साथ जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत 10 मई को शाम 7 बजे श्री हनुमान मंदिर पुरानी बस्ती में भगवान परशुराम जी और हनुमान जी की महाआरती की गई और उसके पश्चात मन्दिर परिसर में भी प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। इसके साथ ही गुपचुप और शीतल पेयजल का वितरण भी भक्तों को समिति के द्वारा किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित विप्र समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर आयोजन समिति के कामता प्रसाद शर्मा, प्रेम सागर तिवारी, भवानी शंकर पाण्डेय, रिपुसूदन पाण्डेय, भरत पाण्डेय, ब्रजेश शर्मा, प्रमोद तिवारी, गिरीश पाण्डेय, प्रवीण चतुर्वेदी, डालिस पाण्डेय, विनय पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, सिद्धांत शर्मा, प्रदीप पाण्डेय, चंडी चरण पाण्डेय, दुर्गेश नन्दन पाण्डेय, टुकेश्वर पाण्डेय, गोविन्द पाण्डेय, अनिल तिवारी, संदीप द्विवेदी, भोला महराज, प्रशांत शर्मा, राजू पाण्डेय, सर्व ब्राह्मण समाज से जगन्नाथ प्रसाद शर्मा, विष्णु शर्मा (अधिवक्ता), रणधीर शर्मा, हेतराम शर्मा, विनोद शर्मा, छेदी शर्मा, राम शर्मा, दिनेश शर्मा, शैलेश शर्मा, अनूप शर्मा, आलोक शर्मा, संदेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, भूपेंद्र वैष्णव, आरती वैष्णव, छोटू शर्मा के अलावा सर्व समाज से मनोज गबेल, नैना गबेल, हरिशंकर दर्शन, एस नायक, गोरेलाल दर्शन, प्रेम ठाकुर, राकेश केशरवानी, अजय पटेल, बृजेश राठौर, विनोद राठौर (लाला), पूजा जायसवाल, इंद्र राठौर, संतोष जायसवाल, विनय ठाकुर, अनिल ठाकुर, रानू दर्शन, दिलेश्वर जायसवाल, आशीष दर्शन, लल्ला दर्शन, संतोष राठौर सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की भी उपस्थिति रही।