https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने मतदाता मित्र के रूप में स्काउट गाइड को दिए दिशा निर्देश

राजिम । जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत के आदेशा नुसार,जिला सचिव स्काउट गाइड रोमन लाल साहू के निर्देशन एवं डी ओ सी(स्काउट)आशीष कुमार साहू डी ओ सी (गाइड) सीमा साहू के नेतृत्व में जिला गरियाबंद के आसपास के विद्यालयों के स्काउट- गाइड, रोवर-रेंजरो को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान केंद्रों में मतदाता मित्र के रूप में निशक्तजनो,दिव्यांगजनों,वृद्धजनों एवं असहाय की सहायता के लिए दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि आप सभी मतदान केन्द्र में जाकर दिव्यांग, बुजुर्ग एवं असहाय लोगो को बूथ स्थल तक लाने ले जाने में उनकी मदद करें साथ साथ त्याग,समर्पण एवं निस्वार्थ भावना के साथ कार्य करते हुए मानवता का परिचय देवें.जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत ने कहा कि सेवा भावना स्काउट गाइड का मुख्य कार्य है और वे इसके लिए हमेशा तैयार रहते हैं.आपको मतदान केंद्रों में दो पालियों में प्रथम पाली सुबह 7:00 से 12:30 बजे एवं द्वितीय पाली 12:30 से 5:00 बजे तक निशक्तजनो,दिव्यांग एवं वृद्धजनों की सहायता करना है. इसके लिए आपको मतदाता मित्र बनाया गया है.आगे उन्होंने कहा कि जिले मतदान केंद्रों के लिए सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की स्काउट- गाइड, रोवर रेंजरों की सूची मंगाकर उनकी सेवा के लिए ड्यूटी लगाई गईं है. अत: इसे सभी प्राचार्य गंभीरता से लेवें.तत्पश्चात स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजरों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश देते हुए जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को संदेश दिया गया.इस अवसर पर ए डी पी ओ बुद्ध विलास सिंह, सहायक संचालक के. एस. पैकरा,सहायक क्रीड़ा अधिकारी यू. के. नेताम जिला आयुक्त गाइड रेखा शुक्ला, प्राचार्य वंदना पांडे, विकासखंड सचिव लुकेश्वर प्रधान(गरियाबंद), सहसचिव धर्मेंद्र ठाकुर प्रेमलाल साहू(सचिव छुरा)स्काउटर -गाइडर गोविंद किशोर, किरण सारथी,रूपा साहू, तुकेश्वरी कंवर, राखी पटेल, वर्षा पटेल, रोवर युवराज साहू, पुष्पेंद्र रेंजर खुशबू, पूनम स्काउट गाइड, रोवर रेंजर एवं प्रभारी उपस्थित थे.उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू ने दी।

Related Articles

Back to top button