https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बैंक कर्मचारी ने महिला स्व सहायता के अलग-अलग खाते से उड़ाए 3.79 लाख

छुरा । जिले के पुलिस कप्तान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी गरियाबंद निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में बैंक में महिला स्व सहायता समूह के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी करने के आरोपी को धरपकड़ कर गिरफ्तार किया गया।
प्रार्थिया राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन बिहान में आदर्श महिला समूह संगठन कनसिंघी में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है, जो थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा छुरा मे कार्यरत केशियर नवीन बरिहा द्वारा 04 स्व. सहायता समूह के लोन किस्त की रकम को खाता में जमा न कर बेईमानी की नियत से लेने अलग-अलग किस्तों की कुल 3,73,900/-रू0 गबन किया है, कि प्रार्थिया की लिखित आवेदन पर धारा 420 भादवि0 घटित होना पाये जाने से आरोपी के विरुध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया। इसी प्रकार आरोपी नवीन बरिहा द्वारा 04 स्व0 सहायता समूह के लोन किस्त की रकम को खाता में जमा न कर बेईमानी की नियत से लेने अलग-अलग किस्तों की कुल 3, 73, 900/-रू0 गबन किया है, प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना छुरा के अपराध कमाक 147/24 धारा 420 भादवि जोडऩे धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त प्रकरणो के अभियुक्त नवीन बरिहा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा छुरा जिला गरियाबंद छ.ग. को प्रकरण में विधिक सहयोग न करने पर 11 जून को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में प्रआर 233 जयप्रकाश मिश्रा, प्रआर 480 प्यारी साहू, आर0 580 रिजवान खान, आर 441 डिगेश्वर साहू, आर 106 हरिश शांडिल्य, आर0 367 ओमप्रकाश भारती व साइबर सेल प्रआर सतीश यादव, की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी का नाम नवीन बरिहा पिता राजेन्द्र बरिहा उम्र 30 वर्ष साकिन अनवरपुर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद हॉल निवासी बैंक आफ बड़ोदा शाखा छुरा जिला गरियाबंद छ.ग. है।

Related Articles

Back to top button