https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एलएलबी कप बेसबॉल में अजीज पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले ही वर्ष में रजत पदक प्राप्त किया

राजनांदगांव। बिलासपुर में आयोजित तीन दिवसीय एल. एल. बी.बेसबॉल अंडर 12 वर्ग की प्रतियोगिता अयोजीत की गई थी।अजीज पब्लिक रामाटोला स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत दर्ज करते हुए फाइनल मुकाबले में पहुंची।पहला मैच ए. पी. एस रामाटोला विरुद्ध संदीपाली अकादमी के साथ रहा जिसमें ए. पी. एस.रामाटोला की टीम ने 13-5 से विजय हासिल की.वही टीम का दूसरा मुकाबला ए. पी. एस.रामाटोला विरुद्ध बेसबॉल क्लब मुंगेली से हुआ टीम 6 -00 से विजय हुई.ए. पी. एस .रामाटोला की टीम अपने पुली की टॉपर टीम बनी.इस जीत के साथ ए. पी. एस.रामाटोला की टीम सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश की, जहां उनका मुकाबला जी.पी.एम.टीम के साथ हुआ इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23-5 से विजय होकर फाइनल में प्रवेश की । किया. कोच ओमान नारायण ने बताया कि यह बच्चे पहली बार बेसबॉल का खेल खेलते हुए उत्तम प्रदर्शन किया जो की काफी हर्ष का विषय है।और उनका सामना पिछले साल की विजेता टीम बिलासपुर बेसबॉल क्लब के मध्य हुआ।यह मुकाबला काफी अच्छा रहा लेकिन ए. पी. एस. रामाटोला के विजय रथ को विजेता टीम बिलासपुर बेसबॉल क्लब की टीम एक बार फिर रोकने में कामयाब हुई और अपने जीत के सामने नहीं आने दी और दो इनिंग्स से अपनी जीत दर्ज की। अजीज पब्लिक स्कूल रामा टोला के प्राचार्य सचिन पाल सिंह ठाकुर और उप प्राचार्य तन्मय शर्मा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।शाला प्रबंधक ने भी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई दी और आशीर्वाद प्रदान किया। साला के उपप्राचार्य ने बताया कि शाला के खेल शिक्षक ओमान नारायण की निगरानी में यह टीम एक माह की कड़ी मेहनत कर प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी और यह वर्ष की शुरुआत में ही इस प्रकार का प्रदर्शन विद्यार्थी एवं शाला के लिए गौरव की बात है. टीम कोच ओमान नारायण, क्षितिज मेश्राम, राहुल ठाकुर सहित समस्त टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button