https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ा,11 वाहन जब्त

भिलाई । भिलाई पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह ह्लपकड़ा है उनके पास से 11 वाहन जब्त किया है शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनजर एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजकुमार लहरे के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित की। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो युवक जो पूर्व में जिला रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुए है। वह दोनों वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में भिलाई नगर क्षेत्र में घूम रहे है। गठित टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल तांडी (20 वर्ष) निवासी इंदौर जलेबी के पीछे महोदापारा, रायपुर व भूषण बंजारी उर्फ सोनू (24 वर्ष) निवासी तेलीबांधा, जिला रायपुर से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। थाना भिलाई नगर क्षेत्र से 2 मोटर साइकिल एवं 5 नग मोटर साइकिल जिला रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 7 नग मोटर साइकिल चोरी करना बताया गया दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि दूसरे मामले में दो व्यक्ति रामनगर उरला में चोरी की मोटर साइकिल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। गठित टीम ने सागर ढीमर (20 वर्ष) निवासी उरला थाना मोहन नगर व दानेश्वर साहू उर्फ द्ददु(19 वर्ष) निवासी रामनगर उरला थाना दुर्ग को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर 03 मोटर साइकिल थाना दुर्ग क्षेत्र से, 1 एक्टिवा थाना मोहन नगर क्षेत्र से कुल 4 नग वाहन चोरी करने का अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी की वाहन बरामद कर जब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button