युवक की हत्या कर फरार आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। मोहन नगर थाना क्षेत्र युवक की हत्या कर शव को सुलभ शौचालय में फेंक कर फरार होने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 302, 201, 120 बी के तहत जुर्म दर्ज किया है। घटना का खुलासा करते हुए दुर्ग सीएसपी चिराग जैन, मोहन नगर प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा पाण्डेय ने बताया कि तितुरडीह नाया पारा दुर्ग निवासी शेखर उर्फ बंटी यादव की लाश सुलभ शौचालय में पड़ी मिली। लाश को देख सभी हार्ट अटैक से मौत होना संदेह जता रहे थे लाश का पीएम होने के बाद पुलिस घटना को गंभीरता से लिया जांच शुरु कर दी कई अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीन युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी प्रकाश उर्फ पप्पू, राधेश्याम उर्फ बुद्ध, महावीर उर्फ बातू यादव को पकड़ा गया पूछताछ करने पर युवकों ने पुलिस को हत्या करना स्वीकार किया। मृतक स्टेशन के पास स्थित सेव भंडार में हलवाई का काम करता था। साथ में केटरिंग का भी काम करता था। मृतक तीन लड़कों को अपने साथ रख काम करवाया था। जिसका पेमेंट करीब 5400 रुपए युवकों को देना था। लेकिन उसने युवकों को नहीं दिया था। आरोपियों को जानकारी लगने पर मृतक बंटी के काम के जगह पर
तीनों युवक पहुंच गए। रुपए मांगने पर युवकों को बंटी रुपए नहीं दे रहा था। युवकों के बंटी ने 1 हजार रुपए देकर वहां से भगा दिया। रुपए लेने के बाद आरोपी युवक रात में चारो गैंदी डबरी सुलभ के पास मैदान में जमकर शराब पीए। पीने के बाद तीनो ने रुपए की बात कहीं तो बंटी ने उनसे गाली गलौज कर दिया आक्रोश में आकर युवको ने बंटी पर हमला कर दिया
करना स्वीकार किया। मृतक स्टेशन के पास स्थित सेव भंडार में हलवाई का काम करता था। साथ में केटरिंग का भी काम करता था। मृतक तीन लड़कों को अपने साथ रख काम करवाया था। जिसका पेमेंट करीब 5400 रुपए युवकों को देना था। लेकिन उसने युवकों को नहीं दिया था। आरोपियों को जानकारी लगने पर मृतक बंटी के काम के जगह पर
तीनों युवक पहुंच गए। रुपए मांगने पर युवकों को बंटी रुपए नहीं दे रहा था। युवकों के बंटी ने 1 हजार रुपए देकर वहां से भगा दिया। रुपए लेने के बाद आरोपी युवक रात में चारो गैंदी डबरी सुलभ के पास मैदान में जमकर शराब पीए। पीने के बाद तीनो ने रुपए की बात कहीं तो बंटी ने उनसे गाली गलौज कर दिया। आक्रोश में आकर युवको ने बंटी पर हमला कर दिया पुलिस जांच में पता चला कि सुलभ के समीप एक मकान में सीसी कैमरा लगा हुआ है जिसका फुटेज निकाला गया तो तीनों युवक कैमरे में दिखाई दे रहे थे बंटी को उठाकर सुलभ के भीतर जाते दिखे उसके बाद पुलिस ने प्रकाश उर्फ पप्पू, राधेश्याम उर्फ बुद्ध, महावीर को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरु किया घटना के बाद से तीनों युवक फरार थे मोहन नगर प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा पाण्डेय की टीम ने आरोपियों को खोज निकाला