https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

यात्रा के तीसरे दिन पांच गांवों में पहुंची मुख्यमंत्री संदेश एवं जन आशीर्वाद यात्रा

कवर्धा । जिला पंचायत के सदस्य एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने अपनी मुख्यमंत्री संदेश एवं जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन यात्रा का शुभारंभ जिले की विधानसभा पंडरिया के ग्राम कोहडिय़ा से किया। तीसरे दिन की यात्रा अपने विशाल काफिले के साथ पूरे जोश और उत्साह से ग्राम कोहडिय़ां, मोहनपुर, अचानकपुर, हथलेवा, सिंघनपुरी पहुंची जहां यात्रा में शामिल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने यात्रा के आयोजक तुकाराम चन्द्रवंशी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में ग्रामीणों के घर-घर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश व प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पोस्टकर के माध्यम से देकर लोगों को आशिर्वाद व जनसमर्थन मांगा। इस दौरान तुकाराम ने कई गांवों में नुक्कड़ सभा भी आयोजित की और लोगों को प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा अपने अब तक के कार्यकाल में गांव, गरीब, किसानो, महिलाओं, कर्मचारियों, युवाओं, विद्यार्थियों सहित अन्य वर्गो व समुदायों के लिए किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के सदस्य एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी द्वारा गत 1 सितम्बर से जिले के विधानसभा पंडरिया क्षेत्र में मुख्यमंत्री संदेश एवं जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। जिसके तहत वे अभी तक दर्जनभर से अधिक ग्रामों की यात्रा कर चुके हैं। उनकी इस यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है और लोग उन्हें हांथो हांथ लेकर अपना समिार्न व आर्शिवाद दे रहे हैं। तीसरे दिन की यात्रा में मुख्य रूप से जोन प्रभारी हुकुम सिंह ठाकुर, सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी होम लाल यादव, प्रभारी बूथ महेश वैष्णव, प्रभारी बूथ राम अवतर सेन, रामकृष्ण मड़ावी, युवा मितान अध्यक्ष जवाहिल साहू, हिमलेश निर्मलकर जिला अध्यक्ष धोबी समाज, दुकालहा साहू, गोरे, दशरथ साहू सरपंच, भीके साहू सरपंच, विजय पटेल बाली साहू लक्ष्मी साहू गिरधर गंधर्व खिलावैन साहू गौठान अध्यक्ष मुरली धुर्वे दिनेश साहू सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button