https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने दंतेवाड़ा विधान सभा से छबिन्द्र कर्मा को दिया टिकिट

दंतेवाड़ा । लंबे इतजार के बाद आखिरकर कांग्रेस ने आज नवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर अपने 30 प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी कर दी। दंतेवाड़ा विधान सभा की बात करें तो यहां किसको टिकिट मिलेगा इसको लेकर लोगों में कौतुहल बना हुआ था कोई कह रहा था कि देवती कर्मा को पुन: टिकिट मिलेगा तो कोई कह रहा था कि इस बार छबिन्द्र कर्मा को टिकिट दिया जाएगा। इन सबके बीच धुंध हट चुका है और पार्टी ने देवती महेंद्र कर्मा के पुत्र छबिन्द्र कर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना अधिकृत प्रत्यशी बनाया है। छबिन्द्र को टिकिट दिए जाने का कोई विरोध भी परिवार के अंदर दिखाई नहीं दे रहा है। कह सकते हैं कि परिवार के अंदर भी छबिन्द्र के नाम पर सहमति बनी है। टिकिट मिलने के बाद अब दंतेवाड़ा कांग्रेस पार्टी छबिन्द्र को जीताने के लिए जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने में लग गई है। छबिन्द्र को टिकिट दिए जाने से पार्टी में खासकर युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने छबिन्द्र कर्मा के नाम घोषित किए जाने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
गौरतलब है कि छबिन्द्र कर्मा बस्तर के कद्दावर नेता महेंद्र कर्मा के सबसे छोटे पुत्र हैं। दंतेवाड़ा विधानसभा में दशकों से कांग्रेस पार्टी की ओर से कर्मा परिवार का दबदबा रहा है। महेंद्र कर्मा के शहीद होने के बाद उनकी धर्म पत्नि देवती कर्मा को पार्टी ने तीन बार टिकिट दिया था वर्ष 2018 में भी देवती कर्मा को ही टिकिट दिया गया था लेकिन वे जीत नहीं पाई थी हालांकि बाद में उपचुनाव में उनकी जीत हो गई थी और वे विधायक बनी थीं। छबिन्द्र कर्मा की बात करें तो वे भी पिछले 3 बार से दावेदारी पेश करते रहे हैं लेकिन उन्हें पार्टी ने मौका अब तक नहीं दिया था। पाटी्र्र ने उन्हें हर बार आश्वासन दिया था कि अगली बार आपको मौका देंगे । आखिरकार पार्टी ने अपना वचन निभाते हुए इस बार के चुनाव में छबिन्द्र कर्मा को टिकिट दे दिया है। हालांकि छबिन्द्र के लिए यह चुनाव इतना आसान रहने वाला नहीं क्योंकि भाजपा से चैतराम अटामी प्रत्याशी हैं और उनकी भी इलाके में अच्छी खासी पकड़ है इस लिहाज से देखें तो टक्कर जबरजस्त रहेने वाला है। पिछले बार देवती कर्मा व ओजस्वी मंडावी में टक्कर था लेकिन इस बार दोनों ओर पुरूष प्रत्याशी मैदान में है। छबिन्द्र कर्मा को टिकिट मिलने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा है कि संगठन ने अपनी सूची में युवा चेहरे को मौका देने तथा छबिन्द्र कर्मा को टिकिट दिए जाने की मांग की थी। जिस पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए युवा चेहरा छबिन्द्र कर्मा पर भरोसा जताते उम्मीदवार बनाया है। श्री गौतम ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है। पार्टी बूथ स्तर तक मजबूती से खड़ी है। हमारी सरकार ने बीते 5 सालों में जो सैकडों जलकल्याणकारी कार्य किए हैं । जनता यह जानती है। विकास ही हमारा पैमाना व मूलमंत्र रहा है और हम दंतेवाड़ा विस में हुए तमाम विकास कार्यो के दम पर ही जनता से वोट मांगेंगे । दंतेवाड़ा विधानसभा में भुपेश सरकार ने बहुत से विकास कार्य किए हैं। दंतेश्वरी कॉरीडोर, रीवर फ्रंट का काम प्रगति पर है। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता हमारी सरकार दे रही है। क्षेत्र में हुए तमाम विकास कार्यो को लेकर हम एक बार पुन: जनता के बीच जाएंगे और पूर्ण विश्वास है कि जनता का आर्शीवाद हमारे प्रत्याशी को मिलेगा और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का ही प्रत्याशी जीतेगा। भाजपा के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है।

Related Articles

Back to top button