https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साहू समाज की बैठक में कई विषयों पर चर्चा

राजिम । परिक्षेत्र साहू समाज चंपारण(नवागांव) की सामाजिक बैठक नवागांव में संपन्न हुआ। इस बैठक में सामाजिक गतिविधि, सामाजिक एकजुटता पर चर्चा करते हुए समाज मे आए हुए विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता कर्मा के पूजा अर्चना के साथ हुआ।इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू ने कहा कि संगठित समाज ही विकास की दिशा में आगे बढ़ सकता है। समाज की मजबूती के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. किसी भी समाज में युवाओं के बिना समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. सामाजिक एकता विपरीत परिस्थिति में भी एक दूसरे की को मदद करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने आगे शिक्षा और संस्कार पर जोर देते हुए कहा की शिक्षित समाज उन्नति की शिखर पर चढ़ सकता है. हमें अपने माता, पिता और बड़े बुजुर्गो का हमेशा सम्मान करना चाहिए.इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज चंपारण्य (नवागांव) के अध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू,उपाध्यक्ष गंगू राम साहू,रमा साहू, संरक्षक शोभाराम साहू,भुवन साहू,तहसील कोषाध्यक्ष परदेशी राम साहू,सचिव कृष्णकुमार अंकेक्षक पारसमणी साहू,पूरन लाल साहू गुहाराम साहू ,हीरालाल साहू,, बालमकुन्द साहू, साहू, श्यामलाल साहू,सरोज साहू,गीता साहू,पार्वती साहू,मतवार साहू, पुरषोत्तम साहू,तीजलाल साहू, सामाजिक पदाधिकारीगण व स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।*

Related Articles

Back to top button