https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

उपार्जन केन्द्र में उम्मीद से कम पहुंच रहा धान

पत्थलगांव । विधानसभा चुनाव का असर धान उपार्जन केन्द्र मे भी देखने को मिल रहा है। सत्ता मे आने के लिए प्रत्याशीयों द्वारा की गयी घोषणा की वजह से किसान उपार्जन केन्द्र मे धान लाकर बेचने मे हिचकिचा रहे है,किसानो के अंदर संशय है कि किस सरकार का गठन होगा जिसके बाद वे धान के समर्थन मूल्य मे अपना वादा पूरा करेंगे। 1 नवंबर से उपार्जन केन्द्रो मे धान की खरीदी शुरू हो चुकी है,परंतु 23 दिन बीतने के बाद भी उपार्जन केन्द्र मे उम्मीद से कम धान की खरीदी हो पायी है। पत्थलगांव ब्लाक की बात करें तो अब तक कुल 3900 क्विंटल धान की ही खरीदी हो पायी है,प्रबंधक ने बताया कि पत्थलगांव ब्लाक मे कुल 12 हजार 670 पंजीकृत किसानो की संख्या है। 1 नवंबर को धान खरीदी की बोहनी भी नही हो पायी थी,विधानसभा चुनाव बीतने के बाद 20 नवंबर से उपार्जन केन्द्रो मे धान खरीदी शुरू हो पायी है। उन्होने बताया कि ब्लाक के आठ केन्द्रो मे किसानो द्वारा धान लाकर बेचा जा रहा है,धान की खरीदी इस बार बायोमैट्रिक तरीके से की जा रही है,बताया जाता है कि इस बार पत्थलगांव धान उपार्जन केन्द्र मे किसानो की संख्या घट गयी है,जिसका कारण ग्राम गाला मे नये उपार्जन केन्द्र का होना बताया जा रहा है। यहा के प्रबंधक ने बताया कि ग्राम गाला मे धान उपार्जन केन्द्र की शुरूवात होने से 500 से भी अधिक किसान वहा अपना धान बेच सकेंगे,जिसके कारण पत्थलगांव धान उपार्जन केन्द्र मे किसानो को लंबी लाईन या टोकन लेने की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा,इसी तरह तमता,केराकछार,घरजियाबथान,किलकिला,लुडेग,काडरो मे भी धान खरीदी की शुरूवात हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button