https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगर में कलश यात्रा निकाल कर साहू समाज ने माता कर्मा की जयंती मनाई

नवापारा राजिम । समीपस्थ ग्राम परसदा में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भक्त माता कर्मा की 1008 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वजातीय बंधुओ के द्वारा माता कर्मा की पूजा अर्चना कर खिचड़ी का भोग लगाया गया गया.तत्पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसे समाज की युवतियां एवं महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर साहू समाज भवन से निकलकर बाजार चौक, भाटापारा, घासीदास चौक, गायत्री चौक गौरा चौक, शीतला चौक से भ्रमण करते हुए वापस साहू समाज भवन में पहुंची. इस अवसर पर इंद्र कुमार साहू अभनपुर विधायक ने कहा कि साहू समाज एक विस्तृत समाज है. हमें गर्व होना चाहिए हमारे कुलदेवी भक्त शिरोमणि भक्त माता कर्मा है. माता कर्मा का जीवन त्याग तपस्या और प्रभु की सेवा करना रहा है.इसलिए माता कर्मा त्याग, तपस्या एवं भक्ति की प्रतिमूर्ति थी.देवनाथ साहू जिलाध्यक्ष ग्रामीण साहू संघ ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने अपने भक्ति के बल पर भगवान को अपने भक्ति की डोर में बांधकर भक्ति भाव का परिचय दिया.हम सभी माता कर्मा के त्याग, तपस्या एवं बलिदान को ग्रहण करें तथा मर्यादित जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए.ब्रह्मानंद साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ने कहा कि माता कर्मा से हमें त्याग और धार्मिकता की शिक्षा मिलती है. भक्त माता कर्मा ने शोषित एवं पीडि़तों के लिए जो संघर्ष किया उससे समाज गौरान्वित है.खोरबाहरा राम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज ने कहा की माता कर्मा भगवान जगन्नाथ की अनन्य भक्त थी. जिन्होंने अपने हाथों से भगवान श्रीकृष्ण को खिचड़ी खिलाया. भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन माता कर्मा ने अपना पूरा जीवन सामाजिक और धार्मिक कार्य में समर्पित किया. परदेशी राम साहू ने कहा कि जीवन में संस्कार का बहुत महत्व है.हमें अपने माता पिता एवं बड़े बुजुर्गो का हमेशा सम्मान करना चाहिए.कार्यक्रम के अंत सभी अतिथियों को गमछा (स्कार्फ) व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया.वहीं रात्रि में माँ की प्रेरणा सुआ नृत्य आरंग की प्रस्तुति देखकर गाँव वालों ने खूब पसंद किया. इस मौके पर सरपंच महेश्वरी तिलक राम साहू जिला साहू संघ उपाध्यक्ष भेखराम साहू, मनीष साहू, चन्द्रहास साहू,रामकुमार हिरवानी, गंगू राम साहू, राजेश कुमार साहू, हेमंत साहू, नरेन्द्र कुमार साहू, गोपाल साहू, पूरन लाल साहू, पारसमणी साहू, बालमकुन्द साहू,जगदीश साहू, द्वारिका साहू, भारत साहू, भुनेश्वर साहू, संतोष साहू, वेदप्रकाश साहू,ललित साहू आशाराम साहू,खिलावन साहू, सूखेन साहू, ओमप्रकाश साहू, टीकाराम साहू, डेरहाराम साहू,सीताराम साहू, दुलार साहू, रमेश साहू, हलधर साहू, जितेंद्र साहू,उमेश्वरी साहू,भूषण साहू, बली राम साहू नथेलू साहू नेमीचंद साहू सहित समस्त स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button