माँ दुर्गा के जयकारों के बीच जल उठी आस्था की ज्योत
भिलाई । नवरात्र के देवी-महापर्व का चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि आज से शुभारम्भ हो गयी है। इसके साथ ही नया हिंदू वर्ष भी आरंभ हो गया है। पूरे नौ दिनों तक चलने वाले आस्था के इस पर्व को लेकर भक्तों में आदिशक्ति की आराधना-पूजा को लेकर अपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। मंदिरों से लेकर-घरों में ज्योत-कलश स्थापित किये गए हैं जहाँ आस्था की ज्योत जगमगा रही है। नवरात्रि के प्रथम दिवस आज देवी के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की पूजा हो रही है। ज्योतिष-पंडित बता रहे हैं कि आज का प्रथम दिवस काल गणना के हिसाब से बहुत ही उत्तम फल देने वाला है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि का योग बन रहा है। इसे अमृत काल के नाम से जाना जाता है। चैत्र नवरात्रि पर लगातार 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की की जाएगी। इसके लिए पहले से ही तैयारियां हो चुकी थीं। आज सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। दुर्गा स्त्रोत से लेकर सप्तशती का पाठ मंत्रोच्चार की अनुगूंज चहुंओर सुनायी दे रही है। इसके साथ ही घट स्थापना और जवरा भी लगाए गए हैं। जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।