जिसके कार्यकाल में हुआ डीजल घोटाला उसी अधिकारी को पुन: नगर की कमान
चारामा । नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय रायपुर से विगत 7 मार्च को जारी आदेश के अनुसार नगरपालिका किरन्दुल के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री बंशी लाल नुरूटी का स्थानांतरण नगर पंचायत चारामा में किया गया है। श्री बंशी लाल नुरूटी पहले भी नगर पंचायत चारामा में सेवा प्रदान कर चुके है तथा इन्ही के पूर्व के कार्यकाल मे नगर में बहुचर्चित भाजपा नेताओं की गाडियों में नगर पंचायत से डीजल डलवाने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें नगर पंचायत के निकाय मद से कचरा संग्रहण एवं पानी टेंकर के नाम से नोट शीट चला कर भाजपा के नेताओं की निजी वाहनों में डीजल डलाया गया है। नगर पंचायत में हुए इस घोटाले का पर्दाफास मीडिया के माध्यम से होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जॉच के लिए तीन सदस्यीय दल गठित कर दिया जिसमें तत्कालीन एसडीएम चारामा, सीएमओ कांकेर तथा लेखाधिकारी जिला पंचायत कांकेर शामिल है। उक्त दल द्वारा मामले की जॉच की जा रही है जो कि आज पर्यन्त तक लंबित हैैं। अब राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही उसी अधिकारी का पुन: नगर पंचायत चारामा में स्थानांतरण फिर से चर्चा का विषय बना हुआ हैं।नगर पंचायत में आम नागरिको से वसूले गये राशि जिसमें जलकर, प्रकाशकर, सम्पत्तिकर व अन्य प्रकार के कर शामिल होते हैं उसे निकाय मद में जमा किया जाता हैं। जिसे नगर पंचायत कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों की सैलरी व अन्य आवश्यक कार्यो में खर्च किया जाता है। लेकिन नगर पंचायत में बैंठे जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत से आम जनता से वसूली की गई निकाय मद की राशि से तत्कालीन सीएमओ और जनप्रतिनिधियों ने घोटाला करते हुए भाजपा नेताओं की निजी गाडियों में डीजल डलवा कर भारी भ्रष्टाचार करते हुए आम जनता से वसूली गई राशि का दुरूपयोग किया गया है। जिसकी अभी तक जॉच पूरी नही हो सकी है। और अब राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही पुन: उसी अधिकारी का स्थानांतरण नगरपालिका किरन्दुल से नगर पंचायत चारामा में होना भविष्य में होने वाले किसी बडे घोटाले की ओर संकेत कर रही है। जिसे लेकर नगर में अटकलों का बाजार गर्म है और इस बात की चर्चा भी जोरो पर है कि आगामी लोक सभा चुनाव में नगर पंचायत में हुए डीजल घोटाले का प्रभाव पडने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।