https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साइकिल रैली निकाल कर लोगों को दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

फिंगेश्वर । स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक कुमार अग्रवाल जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद नोडल अधिकारी बुद्धविलास सिंह के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमे जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में इसी कार्यक्रम के तहत गरियाबंद जिले के में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य और 18 वर्ष की उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें आज स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सायकल रैली निकाल कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया. इस अवसर पर ब्लॉक नोडल अधिकारी पूरन लाल साहू ने कहा कि लोकतंत्र को हम हल्के में नहीं ले सकते यह एक बहुमूल्य और आवश्यक प्रणाली है जो हमें अपने सामूहिक भविष्य को आकार देने में भाग लेने का अधिकार देता है. इसलिए मतदान अवश्य करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वोट देने का अधिकार लोकतंत्र के आधारशिलाओ में एक है जो व्यक्तियों को निर्णय लेने की प्रक्रियाओ में अपनी बात कहने का अधिकार देता है. वोट देने के अधिकार का प्रयोग करके हम समानता, स्वतंत्रता और जवाबदेही के सिद्धांतों को कायम रखने वाले लोकतांत्रिक ढांचे में भी योगदान करते हैं अत सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button