https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्वच्छता ही सेवा कैम्पैन के तहत अग्रसेन भवन के आस-पास कराई सफाई

पत्थलगांव । समय के अनुरूप स्वच्छता को अब अपने स्वभाव मे शामिल करने की हर व्यक्ति को जरूरत है। स्वच्छता शरीर के अलावा जीवन का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है,जिससे जुडकर हम अपने शरीर,अपना स्वभाव एवं अपने वातावरण को स्वच्छ बना सकते है। यह बातें अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल ने नगर पंचायत द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा कैम्पैन मे सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ आस-पास के ईलाके मे सफाई करने के दौरान कही। उन्होने शहरवासीयों से घर एवं दुकानो से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन या फिर नगर पंचायत की स्वच्छता वाहन मे एकत्रित करके देने की भी बात कही। उनका कहना था कि घर एवं दुकान से निकलने वाले कचरे को सडक किनारे ढेर बनाकर रख देने से नगर पंचायत के सफाई कर्मचारीयों का कार्य दोगुना बढ जाता है। आम नागरिक की जरा सी जागरूकता शहर के विकास मे सार्थक पहल ला सकती है। दरअसल गांधी जयंती के एक दिन पूर्व ही नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता ही सेवा कैम्पैन की शुरूवात की गयी है। दरअसल यह कैम्पैन भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा एक प्रोटोकॉल के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर संचालित किया जा रहा है,जिसमे नगर पंचायत द्वारा शहरी क्षेत्र के 15 वार्डो मे आज दिन रविवार को कैम्पैन की शुरूवात किये,जिसके तहत वार्ड क्रमांक 4 मे अग्रसेन भवन के सामने स्वच्छता पखवाडा चलाया गया,जिसमे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल,सरंक्षक रामलाल अग्रवाल,सचिव प्रयागराज अग्रवाल,वार्ड पार्षद सतीश अग्रवाल के अलावा नवनियुक्त अग्रवाल नवयुवक समिती के एक दर्जन से भी अधिक सदस्य मौजुद थे। सभी ने कैम्पैन के लक्ष्य एवं महत्व को ध्यान मे रखते हुये वार्ड क्रमांक 4 में अग्रसेन भवन के आस-पास झाडू लगा साफ-सफाई की,साथ ही अव्यवस्थित ढंग से पड़े कचरे को डस्टबीन एवं नगर पंचायत की वाहन में एकत्रित किया।

Related Articles

Back to top button