किरंदुल परियोजना अस्पताल को सीएसआर प्लेटिनम अवार्ड मिला
किरंदुल, । एस एच अजहर एनएमडीसी लिमिटेड की किरंदुल परियोजना को मेटल एवं माइनिंग क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा श्रेणी में ग्रो केयर इंडिया की ओर से इंटरनेशनल सेंटर, लोधी गार्डन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार फग्गन सिंह कुलस्ते जी, इस्पात राज्य मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में सांसद एवं प्रधानमंत्री कार्यालय आपदा प्रबंधन के सलाहकार कमल किशोर जी के करकमलों डा. एम.वी. लाल, परियोजना चिकित्सालय प्रमुख एवं डा. अभिषेक कुमार, संयुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, किरंदुल ने एनएमडीसी की ओर से ग्रहण किया।यह उल्लेखनीय है कि विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक के दिशा-निर्देशों, सतत मार्गदर्शन एवं बी. के. माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) / सीएसआर के कुशल नेतृत्व में एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना द्वारा सीएसआर की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। परियोजना अस्पताल बेहद दूरस्थ क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद परियोजना में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों एवं परिजनों को बेहतर एवं उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के साथ ही परियोजना के आसपास के परिक्षेत्र में निवासरत आमजन एवं आदिवासियों को नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता पूरे समर्पण के साथ निभा रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रीयस्तर पर इन कार्यों की दखल लेते हुए ग्रो केयर इंडिया की ओर से परियोजना अस्पताल को पहली बार यह उत्कृष्ट अवार्ड प्रदान किया गया। इस अनुपम उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए परियोजना प्रमुख विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि परियोजना अस्पताल के प्रमुख डा.एम.वी. लाल के नेतृत्व अस्पताल अच्छा कार्य कर रहा है। उनके साथ पूरी टीम की अथक मेहनत तथा समन्वित प्रयासों के कारण परियोजना अस् पताल पूरे क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का कार्य कर रहा है।