https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धर्म रूपी धन से धन्य होता है जीवन: पं.हिमांशु

महासमुंद । महासमुंद के हृदय स्थल मिनी स्टेडियम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तीसरे दिन देश के ख्यातिनाम कथा वाचक पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज (बुलंद शहर उत्तरप्रदेश) द्वारा अपने अमृतमय वाणी से हजारों श्रद्घालुओं को भागवत कता का श्रवण कराते हुये कहा कि हमें अपने जीवन में धर्म रुपी धन कमाना चाहिये वहीं हमारे जीवन को धन्य बनाता है । हमें अपने जीवन में किसी को कष्ट देकर या प्रताडि़त कर धन नहीं कमाना चाहिये । अनैतिक धन हमारे जीवन को एक समय के बाद कष्टों की ओर ढकेलता है, अनैतिक धन से हम चिन्ताग्रस्त जीवन जीते हैं हम सो नहीं पाते हम बीमार रहते हैं यही हमारे पतन का कारण है ।
उनहोंने हजारों श्रद्घालुओं को संबोधित करते हुये कहा कि हमें सहज सरल एवं ईश्वरीय भक्ति के साथ जीना चाहिये अहंकार मानव को अधर्म की ओर ले जाता है । मनुष्य को तीनों चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिये वस्त्र, भोजन और संगति हमें सही वस्त्र सही भोजन एवं सुसंगति हीमारी पहचानबनाने केसाथ साथ संस्कारवान बनाती है ।उन्होंने कहा कि दूषित संगित असंतोष एवं नकारात्मक ऊर्जा का कारक है । भागवत कथा के माध्यम से राजा परीक्षित का कथना सुनाते हुये कहा कि जरासंघ कलियुगी मुकुट धारण करने मात्र से राजा परीक्षित भी नकारात्मक ऊर्जा का शिकार हुआ था । हमें अपने जीवन में साधु संतों एवं सज्जनों का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिये एवं अपने जीवन को सात्विक बनाने का प्रयास करना चाहिये । कथा के तृतीय दिवस के शुभारंभ में नगर पुरोहित पंकज महाराज द्वारा महाराज जी का अभिनंदन किया गया । मुख्य यजमान सुशील शर्मा डॉ. मंजू शर्मा, प्रिया योगेश्वर राजू सिन्हा, सहृयजमान अनिल शर्मा, उमादेवी शर्मा, धरम पटेल, प्रकाश शर्मा, निरंजना शर्मा, पप्पू ठाकुर, कृष्णा चंद्राकर, पप्पू पटेल, गोविन्द निर्मलकर अखिलेश राव, अर्चना राव, राजेश्वरी सिन्हा, श्वेता द्वारा पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज जी का चरण वंदन करते हुये अभिनंदन किया गया । श्रुति शर्मा द्वारा गीता के श्लोक का पाठ किया गया। आचार्य पं. जवाहर त्रिवेदी, अर्पित त्रिपाठी, नवल किशोर दुबे द्वारा मंत्रोच्चार कर व्यास जीश्रीमद् भागवत, गोपाल जी का वंदन किया ।इस अवसर पर प्रमुख रुप से नगर पुरोहित पंकज तिवारी जी, पं. दाऊलाल तिवारी, श्रीमती प्रिया योगेश्वर राजू सिन्हा, महेश चंद्राकर, डॉ. अनिल अग्रवाल, प्रलय थिटे, कौशिल्या बंसल, शैल वर्मा, सुजाता विश्वनाथन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल, संदीप दीवान, मूलचंद लड्ढा, दिलीप जैन, राजेश नायक, श्रीमती चम्पेश्वर सिन्हा, राजू चंद्राकर, शशि सिन्हा, श्रुति शर्मा, सुरेन्द्र मानिकपुरी, विष्णु चंद्राकर, शैलेन्द्र तिवारी, योगिता चंद्राकर, राजश्री ठाकुर, शोभा दीवान, ईश्वरी ठाकुर, ईश्वरी गोस्वामी, अनिता पुंज, पूजा पांडेय, उमा गुप्ता, पार्वती साहू, रेखा गौर, आनंद गिरि गोस्वामी, अग्रज शर्मा, गुलाब ठाकुर, टेकराम सेन, ऋतु सिन्हा, यश सिन्हा, सहित हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे । उक्त जानकारी आयोजन समिति की ओर से टेकराम सेन एवं श्रीमती राजश्री ठाकुर ने दी है ।

Related Articles

Back to top button