https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पीएम जनमन योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो का किया गया भूमिपूजन

कवर्धा । जनजाति समूह पीवीजीटी के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना से वनांचल क्षेत्र विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। आज पीएम जनमन योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। पीएम जनमन योजना बीहड़ जंगलों के बीच रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजातियों का विकास का प्रकाश पहुंचाने में प्रभावी साबित हो रही है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले में पीएम जनमन योजना के तहत निर्माण कार्य के लिए करोड़ों रूपए की स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कबीरधाम जिले में इस योजना में 56 बसाहट (पीजीटीवी) बसाहटों के सड़कों और विभिन्न निर्माण कार्यो को गति मिली है। कबीरधाम जिले के क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया है।प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशीराम धुर्वे, कासीराम, जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी, झम्मन चंद्रवंशी, हुतेंद्र चंद्रवशी, सुनील मानिकपुरी, मनोज नायक, टेकराम चंद्रवंशी, नंदराज उइके, प्रताप धुर्वे, लक्ष्मण सत्यवंशी, संतोष बिझिया, कुलदीप चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button