https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गांवों से लेकर शहरों तक जगह- जगह विराजे गणपति

दंतेवाड़ा । गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आज 7 सितंबर दिन शनिवार को शुभ मुहर्त में प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की एक से एक आकर्षक प्रतिमाएं नगर के पंडालों में जगह जगह विराजे हैं कई जगहों पर शाम को गणेश जी विराजेंगे जिसकी तैयारी जोर शोर से गण्शेशोत्सव समितियां द्वारा की जा रही है। न केवल पंडालो में वरन घर घर में भी आज शुभ मुहूर्त में बप्पा विराजमान होंगे। गणेश चतुर्थी पर्व के मद्देनजर आज बाजारों में काफी चहल पहल देखी जा रही है। लोग गणेश जी की प्रतिमा खरीदने बाजार पहूंच रहे हैं। पूजा सामाग्री खरीदने दुकानों में एवं फल मार्केट में भी काफी भीड देखी जा रही है।
आज गणेश चतुर्थी है। प्रथम पूज्य भगवान गणेश के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह व खुशी का वातावरण देख जा रहा है। लोग सुबह से ही अपने चित परिचितों, दोस्तों रिश्तेदारों को मोबाईल फोन पर, व्हाटसअप, इंस्टाग्राम तथा स्टेटस पर बप्पा के साथ अपनी फोटो लगाकर एक दुसरे को गणेश चतुर्थी की बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दे रहे हैं। बाजारों में भी काफी गहमा गहमी है। गणेश चतुर्थी को उत्साह के साथ मनाने की तैयारी में श्रद्धालु अल सुबह से लगे हुए हैं। फल, सजावट व पूजा सामाग्री खरीदने बाजारों में काफी चहल पहल दिखाई पड़ रही है। ज्योतिषियों ने इस साल चतुर्थी पर सुबह 11 बजकर 3 मिनट से रात 11 बजकर 34 मिनट तक घर में गणपति की स्थापना का शुभ मुहूर्त बताया है। पंडित टीजी स्वामीजी की मानें तो आज सुबह सूर्योदय से लेकर शाम तक गणेश स्थापना का मुहूर्त है बिना संकोच एवं भय के कोई भी जातक आज पूरे दिन में किसी भी समय अपने घर पर एवं पंडालों में गणेश जी की स्थापना विधि विधान के साथ कर सकता है। वहीं गणेशोत्सव पंडालों में आज शाम शुभ मुहूर्त में बप्पा धुमधाम के साथ विराजेंगे। चतुर्थी पर पंडालों में तो गणेश जी विराजते ही हैं साथ ही श्रद्धालु पूरे श्रद्वा भाव के साथ अपने अपने घरों पर भी छोटे सुंदर मनमोहक बप्पा को बैठाते हैं और पूरे भक्तिभाव के साथ 11 दिनों तक घर में सपरिवार गणेश जी की आरती, पूजा वंदना में मग्र होकर गणेश जी की सेवा करते हैं। चतुर्थी के मदॅदेनजर आर बाजारों में एक से बढकर एक बप्पा की प्रतिमाएं बिकने के लिए पहुंची हैं जिसे खरीदने लोग बडी संख्या में बाजार का रूख कर रहे हैं न केवल शहरी इलाकों में बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी गणेश जी की प्रतिमाएं गली मोहल्लों में बिठाई जाती है जिसके लिए ग्रामीण इलाकों से भी लोग बाजार पहुंच मन पंसद एवं बजट अनुरूप गणेश जी की प्रमिाएं खरीद कर ले जा रहे हैं। आज से पूरे 11 दिनों तक अब शहर में बप्पा की ही धुम दिखाई व सुनाई पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button