महतारी वंदन सम्मेलन में खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
बीजापुर । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल प्रतिभा में महिला खिलाडिय़ों की भागीदारी सुनिश्चित करने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 06 एवं 07 मार्च को दो दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले भर के 400 खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल दो वर्गों में विभाजित था जिसमें 9 से 18 वर्ष एवं 19 से 35 वर्ष दो आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। 9 से 18 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कुमारी लक्ष्मी वाचम (बीजापुर) प्रथम स्थान पर रही दूसरे स्थान पर बीजापुर के कुमारी अंजली कारम। तवा फेक प्रथम स्थान भैरमगढ़ के शशिकला पदामी, द्वितीय स्थान उसूर के तुलसी ओयाम, खो-खो में प्रथम स्थान बीजापुर द्वितीय स्थान उसूर को मिला, कबड्डी में प्रथम स्थान बीजापुर द्वितीय स्थान पर उसूर ने जगह बनाई। व्हालीबाल प्रथम स्थान उसूर द्वितीय स्थान भैरमगढ़। रस्साकशी में प्रथम स्थान भोपालपटनम द्वितीय स्थान उसूर, बैडमिंटन सिंगल में मंजू चिड़ेम प्रथम स्थान एवं चांदनी राना द्वितीय स्थान पर रही। बैडमिंटन डबल में मंजू चिड़ेम, चांदनी राना प्रथम एवं ज्योति मट्टी और कल्याणी द्वितीय स्थान पर रही।इसी तरह 19 से 35 आयु वर्ग समूह में 100 मीटर दौड़ में कुमारी प्रियंका कुडिय़म प्रथम एवं संतोषी भंडारी द्वितीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में संतोषी भंडारी प्रथम एवं प्रियंका कुडिय़म द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तवा फेक में तुलसी ओयाम प्रथम एवं कमलेश्वरी निषाद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। खो-खो में भैरमगढ़ प्रथम एवं उसूर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी में बीजापुर प्रथम एवं भैरमगढ़ को दूसरा स्थान मिला। व्हालीबाल में बीजापुर प्रथम उसूर को दूसरा स्थान मिला। रस्साकसी में भोपालपटनम प्रथम एवं उसूर को दूसरा स्थान मिला। बैडमिंटन सिंगल में रानू मंडावी प्रथम एवं लक्ष्मी वाचम द्वितीय स्थान पर रही। बैडमिंटन डबल में रानू मंडावी एवं लक्ष्मी वाचम प्रथम तथा पायल पुनेम और सिमरन खलखो द्वितीय स्थान प्राप्त किए।सभी विजेता एवं उपविजेता को अतिथियों द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर पूर्व वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पाराव, कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, वरिष्ठ नागरिक श्री जी वेंकट, श्री श्रीनिवास मुदलियार, श्री नंद किशोर राना सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला खेल अधिकारी श्री दिलीप उईके सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।