https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के पर कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कवर्धा । गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी के खिलाफ मानहानि मामले में राहुल गांधी को राहत नहीं दी है। कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगाने से इनकार करते हुए सत्र न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा। फैसला आने के बाद कबीरधाम में कांग्रेसियों ने बाल उद्यान कवर्धा में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय कांग्रेस कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव ने बताया कि शुक्रवार को जनपद कार्यालय कवर्धा के सामने बाल उद्यान में छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, एवं कवर्धा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर, छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं कबीरधाम संगठन प्रभारी थानेश्वर पाटिला के सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की सुनियोजित साजिश बताकर राहुल गांधी को फंसाने का आरोप लगाया। एवं अपने आदर्श सत्य एवं अहिंसा के पुजारी (महात्मा गांधी) बापू जी के मार्ग पर चलकर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर शांतिपूर्वक केंद्र सरकार के साजिश एवं हिटलर शाही शासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने बताया भाजपाइयों ने महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणियां की, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया लेकिन किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर बयान दिया था। जिसमें कुछ भी गलत नहीं था लेकिन गुजरात में बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी की ओर से दायर मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी।इसके बाद 24 मार्च को राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हो गई। 27 मार्च को सरकारी बंगला छोडऩे का नोटिस मिला। 22 अप्रैल को राहुल गांधी ने बंगला खाली कर दिया। सूरत सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, मगर राहत नहीं मिली। इसके बाद हाईकोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की लेकिन कुछ नहीं। अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी। हम कानून का सम्मान करते हैं और निश्चित राहुल गांधी को न्याय मिलेगा।उक्त विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री योगी वरिष्ठ नेता अगम दास आनंद जीएनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शीतेष चंद्रवंशी जिला कांग्रेस के महामंत्री कृष्णा साहू आईटी सेल के अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष मनीष चंद्रवंशी सचिव टीकम शर्मा गोपाल चंद्रवंशी विनोद अग्रवाल श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर आईटी सेल के जिलाध्यक्ष श्री अंकित चौबे जी नीरज चंद्रवंशी जी श्री योगी जी श्री पूरा नाथ योगी मणिकांत रिपार्टी पंचू कोसरिया लखन शैलेश यादव प्रशांत परिहार , श्रीमती पार्वती सोनी मुरीद चंद्रवंशी बाबूदास गोप एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button