पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने महिला दिवस मनाया एवं नये पदाधिकारी किए मनोनीत
पाटन । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लाक पाटन के द्वारा 09 मार्च को पेंशनर भवन में महिला दिवस का आयोजन जिला दुर्ग इकाई के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। एवं साथ ही पदाधिकारीयों के कार्यावधि पुर्ण होने पर नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे इष्ट देवियों और भारत माता के आराधना से किया गया। संगठन में नए सदस्य केवल सिंह का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल देशमुख द्वारा संगठन का बैच लगाकर एवं प्रदेश संगठन सचिव भुवन लाल देशमुख के द्वारा संगठन का टोपी पहनकर एवं संरक्षक श्री पवन निषाद के द्वारा तिलक वंदन करके सम्मान किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मातृशक्तियों को सॉल श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद ब्लाक पाटन के अध्यक्ष कमलेश नेताम ने अपने कार्यकाल की समाप्ति की घोषणा करते हुए कार्यकारिणी समिति को भंग करने की घोषणा किया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए संगठन के उपाध्यक्ष सोहनलाल साहू ने नए अध्यक्ष के लिए श्री डीके चौहान के नाम को प्रस्तावित किया तथा सभी उपस्थित सदस्यों ने उनका समर्थन किया। दुर्ग जिला से आए हुए पदाधिकारीयों के द्वारा नए मनोनीत अध्यक्ष डी के चौहान साहब को मनोनयन प्रमाण पत्र देकर संगठन के जिम्मेदारी का कार्यभार सौंपा गया।जिले के सभी पदाधिकारीयों ने महिला दिवस एवं नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए संगठन के सदस्यों का मार्गदर्शन किया। मात्रृशक्तियों को अपने बच्चो को एवं स्वयं को मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचने के निर्देश दिए गए तथा आर्थिक मजबूती के लिए संगठन का महिला स्वसहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित किया गया। सभी सदस्यों एवं मातृशक्तियों ने संगठन की मजबूती एवं विस्तार तथा पूर्व सैनिकों व उनके परिवार को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। बैठक की समाप्ति की घोषणा एवं आभार व्यक्त नव नियुक्त अध्यक्ष श्री के चौहान के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन संगठन के उपाध्यक्ष सोहनलाल साहू के द्वारा किया गया। इस महिला दिवस तथा पदाधिकारी के मनोनियां बैठक में निम्नलिखित पूर्व सैनिक सम्मिलित हुए जिसमें श्री पवन निषाद संस्थापक श्री भुवन लाल देशमुख प्रदेश संगठन सचिव श्री अनिल कुमार देशमुख अध्यक्ष दुर्ग जिला धनेश कुमार यादव सचिन दुर्ग जिला तथा श्री कमलेश नेम नेम सोहनलाल साहू डीके चौहान राजेश नायक उत्तम कुमार साहू दिनेश साहू रामनिवास साहू सैय्यद जाफरी कोमल वर्मा दरबारी ठाकुर दावेंद्र कुमार वर्मा, केवल सिंह निर्मलकर ईश्वरी प्रसाद वर्मा नेमीचंद भारती के एल भारती तथा मातृशक्ति में श्रीमती भारती वर्मा,श्रीमती कालिंदी साहूश्रीमती गमेश्वरी साहू,श्रीमती गंगोत्री साहू,श्रीमती ,त्रिवेणी साहू ,श्रीमती सीमा साहू ,श्रीमती प्रमिला साहू श्रीमती अंजनी वर्मा ,किरन बंछोर ,मनीषा भारती ,श्रीमती लीना निर्मलकर, श्रीमती नेहा वर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।