https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorized

राजिम विधानसभा में जनता ने भाजपा को सिरे से खारिज कर दिया है:भावसिंग साहू

राजिम (फिगेंश्वर) । छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा निकाला जा रहा है इसी प्रकार से गरियाबंद जि़ले में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में उतना खास भीड़ नहीं जुटा पाए मानो लोगों ने कोई तवज्जो नहीं दी गरियाबंद एवं राजिम में तो राजिम विधानसभा के बहुत सारे नेता गायब थे मात्र बाहरी नेताओ के भरोसे अगर भाजपा समझती है की वह विधानसभा चुनाव जीत जायेंगे तो यह गलत है पिछला समय भी तत्कालीन विधायक संतोष उपाध्याय का भी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया था और चुनाव परिणाम कांग्रेस के पाले में चला गया और यहां से अमितेश शुक्ल भारी भरकम वोटों से जीत दर्ज किया अगर कार्यकर्ताओं को साधने में असफल रहा तो भाजपा के लिए बहुत बड़ा नुक़सान हो सकता है ।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहु ने भाजपा के परिवर्तन यात्रा और चुनावी सभा के लिए गरियाबंद आए तीन – तीन केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर तंज कसते हुए आगे कहा कि अपनी विश्वसनीय खत्म हो जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता केंद्रीय मंत्रियों को बुलाकर उनसे लगातार झूठ बुलवाने का काम कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बेरोजगारी और अपराध के गलत आंकड़े प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित किया वादाखिलाफी भाजपा का राष्ट्रीय चरित्र अपराध में नंबर वन भाजपा शासित राज्य है छत्तीसगढ़ तो 18वें क्रम पर है भूपेश सरकार में अपराध लगातार नियंत्रित हुए हैं और सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य तो छत्तीसगढ़ है साहु ने कहा की केंद्रीय मंत्री यह भूल गए कि रमन सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 22ण्2 प्रतिशत हुआ करता थाए जो भूपेश सरकार आने के बाद लगातार कम हुआ है। विगत 1 साल से छत्तीसगढ़ देश भर में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य है आधा फीसदी से भी कम बेरोजगारी दर है छत्तीसगढ का लेकिन दलिय चाटुकारिता में देश के केंद्रीय मंत्री बेशर्मी से झूठ बोल कर छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित कर रहे हैं जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहु ने कहा कि भूपेश भरोसे की सरकार के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के सारे पैंतरे नाकाम हो चुके हैं ।
गरियाबंद की सभा में तो आधे से ज्यादा कुर्सिया खाली थी राजिम विधानसभा में जनता ने भाजपा को सिरे से खारिज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button