https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नागपुर में ऑनलाइन सट्टा खेलाते 9 लोग किए गए गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई महाराष्ट्र के नागपुर में आनलाइन सट्टा खिला रहे नौ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में भिलाई दुर्ग के साथ ही रायपुर और भोपाल का भी एक आरोपित शामिल है। वे सभी नागपुर में लंबे समय से आनलाइन सट्टा खिला रहे थे। आरोपितों के खिलाफ पुरानी भिलाई पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नागपुर के मनकापुर चौक के एक किराये के मकान में रेड्डी अन्ना एप का 565 नंबर बांच का संचालन हो रहा था। पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए. आरोपित कोहका निवासी सद्दाम पर की गई कार्रवाई के बाद उससे जुड़े लिंक पर नजर रखी जा रही थी। उसी से इस पैनल के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर छापामार कार्रवाई की पुलिस ने मौके से नौ आरोपितों साहिल कुरैशी (28) निवासी तकियापारा दुर्ग, आसिम खान (25) निवासी पीएचई आफिस के बगल में में भाठागांव रायपुर, आहिल खान (32) एस बाग स्टेडियम गली नंबर चार भोपाल मध्यप्रदेश, सद्दाम खान (20) निवासी नमनाकला पावर हाउस के पास अंबिकापुर, खिलेंद्र देवांगन (19) निवासी विजय नगर बैंक कालोनी दुर्ग, पंकज वर्मा (31) निवासी आनंदम वर्ल्ड सिटी रायपुर, विभांशु गजभिये (19) निवासी आमापारा गुप्ता नर्सिंग होम के पीछे दुर्ग, साहिल चौरे (19) निवासी शकुंतला स्कूल के पीछे वार्ड 12 दुर्ग और आकाश खोब्रागढ़े (19) निवासी आमापारा राजू किराना स्टोर के पास मोहन नगर दुर्ग को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पैनल का मुखिया पंकज वर्मा है। उसे भी गिरफ्तार किया गया है। वो सद्दाम और कैंप-1 निवासी दीपक नेपाली के साथ मिलकर पैनल का संचालन कर रहा था। आरोपितों के पास से दो नग लैपटाप, 17 नग मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है गिरफ्तार आरोपित भिलाई, दुर्ग, रायपुर व भोपाल के रहने वाले नागपुर में रहते हुए चला रहे थे रेड्डी अन्ना एप का पैनल उक्त कार्यवाही में एण्टी एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मासउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. चंद्रशेखर बजीर, शिव तिवारी, कपिल यादव, सत्येन्द्र महरिया, आरक्षक नितिन सिंह, रिंकू सोनी, अमित दूबे, विक्रान्त कुमार, राकेश चौधरी, गुणित कुमार, डी.प्रकाश, अरविंद मिश्रा, प्रदीप सिंह, तिलेश्वर राठौर, धीरेन्द्र यादव, शेख फारूख, सुरंम बक्त, जगजीत सिंह, शौकत खान, सनत भारती, केशव साहू, नरेन्द्र सहारे, जावेद हुसैन, निखिल साहू, अभय राय, दिनेश विश्वकर्मा, सुरेश चौबे, आरती सिंह, एवं थाना पुरानी भिलाई से सउनि गोरखनाथ चौधरी, आरक्षक अरविंद मेढे, दीपक मण्डावी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button