मां महाकाली (अघोरेश्वरी) का विशेष श्रृंगार
रायपुर । नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर आज शिवधाम तुलसी में माता की भक्ति का अद्भुत ही दृश्य देखने को मिला। शिवधाम एक ऐसा तीर्थ स्थल है जहां एक ही परिसर में शिव और शक्ति विराजमान हैं। शिवधाम में नवरात्रि पूरे उल्लास व विधि विधान से मनाई जाती है। यहां मां धरती की गोद में मां महाकाली (अघोरेश्वरी) की दिव्य व जीवंत प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठित है। मां महाकाली (अघोरेवरी) के मंदिर में भक्तों के नाम से ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं। आज पंचमी के अवसर पर माता रानी का विशेष श्रंृगार किया गया था। माता के दर्शन करने सुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। आज रात्रि 11.27 बजे हवन किया जाएगा। शिवधाम परिसर स्थित शिवालय में भोले भंडारी पारद निर्मित शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि नौ अक्टूबर सप्तमी पर रात 10.33 बजे से काल रात्रि पूजा होगी। 11 अक्टूबर को अष्टमी हवन प्रात: साढ़े दस बजे होगा। 12 अक्टूबर को नवमीं पर कन्या पूजन व भोज का आयोजन दोपहर 12.30 बजे से है। आज पंचमी पर राजधानी के सभी देवी मंदिरों व शक्ति केंद्रों में पंचमी पर माता का श्रृंगार किया गया था। आज दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी व डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में तो पैर रखने की जगह नहीं थी।