https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम की धर्मपत्नी रश्मि शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर कलाकारों को सम्मानित किया

कवर्धा । सरस मेला के चौथे दिन उप मुख्यमंत्री श्री विजय की धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रश्मि विजय शर्मा शामिल हुई। उन्होंने क्षेत्रीय सरस मेला मे समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने स्टॉल भ्रमण कर समूह की दीदियों से चर्चा कर उनके उत्पादों के विषय में जानकारी प्राप्त किया।श्रीमती शर्मा ने सरस मेले में आई दूसरे राज्यों के समूह की दीदियों से भेंट की और उनके द्वारा बनाई गई समाग्रियों की खरीददारी भी की। समूह की दीदियों द्वारा बनाई गई घर की साज सज्ज़ा और घरेलू उपयोगी समानों की तारीफ भी की। श्रीमती शर्मा ने सरस मेले में लगी धार्मिक ग्रँथ, साहित्य, उपन्यास,कहानी और विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोग में आने वाली पुस्तक और ग्रँथ स्टॉल का अवलोकन भी की। इसके बाद श्रीमती रश्मि विजय शर्मा सरस मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई। उन्होने सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त भी उठाया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। श्रीमती रश्मि विजय शर्मा ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, श्रीमती मधु तिवारी, श्रीमती सुषमा चंद्रवंशी, निर्मल द्रिवेदी, अभिनव शर्मा, हेमचंद चंद्रवंशी, योगेश महाजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button