https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुत करेंगे मनमोहक कार्यक्रम

कवर्धा । कबीरधाम जिले में पहली बार आयोजित हो रहे सरस मेला में महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियां लोगों का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसी तरह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने से लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है। इसी क्रम में आगमी दिनों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रत्येक संध्या को आयोजित होंगी। जो इस प्रकार है । दिनांक 27 फरवरी को मेरे घर राम आए हैं कि थीम पर आदर्श कन्या विद्यालय कवर्धा के द्वारा भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। श्रीमती अनुष्का पंडित के द्वारा सितार वादन होगा।श्रीमती अनुष्का पंडित सितार की विश्वविख्यात वादिका है। इन्होंने देश के अलग-अलग कोनों के साथ-साथ विदेशो में भी बहुत सी प्रस्तुतियां दी है। आप दूरदर्शन की प्रथम श्रेणी की कलाकार है तथा इनका कार्यक्रम प्रसारित होते रहता है। रायपुर के प्रसिद्ध स्वपनिल लाईव बैन्ड द्वारा बॉलीवुड के नये एवं पुराने गीतों के साथ सूफी एवं गजल प्रस्तुत किया जायेगा। स्वपनिल लाईव बैन्ड के प्रमुख श्री स्वपनिल त्रिवेदी है जो विगत 15 वर्षो से 1200 से अधिक कार्यक्रम अलग-अलग राज्यों में दिये गए है।साथ ही प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट आयोजनों जैसे बी.एम.डब्लू, लाफार्ज, अल्ट्राटेक के कार्यक्रमों में प्रस्तूती दी गई है। विभिन्न जिलो में आयोजित होने वाले राज्योत्सवों के मंच पर भी इन्होने अपनी प्रस्तूती देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध नये एवं पुराने गानों के साथ सूफी एवं गजल गायकी में यह बैण्ड विख्यात है।दिनांक 28 फरवरी को स्वामी करपात्री उच्चतर माध्यमिक कवर्धा के बालिकाओं द्वारा बालिका शिक्षा पर आधारित प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।श्री प्रबुद्ध शर्मा द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तूती होगा।इनके द्वारा नगर तथा आसपास क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक , धार्मिक ,प्रशासनिक कार्यक्रमों में विगत 24 -25 वर्षों से प्रस्तुति देते आ रहे हैं ।इनका उद्देश्य भारतीय संगीत की साधना करते हुए इसे नई ऊंचाई प्रदान करना है । श्री राजेश अवस्थी एवं टीम के द्वारा भी रंगारंग प्रस्तूती दी जायेगी। दिनांक 29 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिन्दी माध्यम कचहरी पारा, कवर्धा के बच्चो द्वारा छत्तीसगढ़ी रिमिक्स का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इसी तरह जसगीत एवं लोक गायन के माध्यम से भक्तीगीत एवं नृत्य की प्रस्तुती श्री राजूराम धु्रवे एवं दल द्वारा किया जायेगा। मैग्नेटिक वाईब्स रायपुर के श्री आदित्य सिन्हा एवं उनके दल द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।श्री आदित्य सिन्हा एवं उनके दल ने अब तक 500 से अधिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में कर चूके है। दिनांक 01 मार्च को छत्तीसगढ़ी रिमिक्स की प्रस्तुती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कवर्धा के द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। श्रीमति रामबाई साहू द्वारा पंडवानी गायन प्रस्तुत किया जायेगा। पद्यमश्री श्री सुरेन्द्र दुबे एवं अन्य प्रसिद्ध कवियों द्वारा अपनी प्रस्तुती दी जायेगी। पद्यमश्री श्री सुरेन्द्र दुबे हास्य कवी के साथ श्रृंगार रस की कवित्री श्रीमति भूवन मोहनी इंदौर वीर रस के कवि श्री सुमीत ओझा झांसी एवं श्री अभिशेख पाण्डेय कवर्धा द्वारा गीत प्रस्तुत किया जायेगा। उल्लेखनीय है की 10 दिवसीय सरस मेला का आयोजन पहली बार कबीरधाम जिले में आयोजित हो रहा है। मेले में वृहद प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक काय्रक्रमों का लूफ्त उठा सकते है।

Related Articles

Back to top button