https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सेंट जेवियर्स प्री-प्रायमरी के बच्चों का मेडल एवं सर्टीफिकेट देकर किया सम्मान

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी:प्राचार्य सुनील
पत्थलगांव । सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चो के सर्वांगीण विकास एवं उच्च गुणवत्तयुक्त शिक्षा प्रदान करने एवं बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु नीत नये कार्य किये जाते है। बच्चो का हौसला अफजाही करने एवं उन्हे जीवन मे आगे बढने के लिए अलग-अलग प्रकार से प्रोत्साहन किया जा रहा है। दिन शनिवार को प्री प्रयामरी के 39 बच्चो को शैक्षणिक सतर्् 2022-23 मे स्कूल मे शत-प्रतिशत उपस्थिती के लिए और 24 बच्चो को पढाई मे सर्वोतम प्रदर्शन के लिए मेडल एवं सर्टीफिकेट प्रदान किया गया,जिसे पाकर बच्चे बेहद खुश थे। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य फा.सुनील खलखो ने कहा कि बच्चो का कठिन परिश्रम ही सफलता की मुख्य कुंजी है,बच्चे अपने जीवन मे अनुशासन मे रहकर इसे आसानी से हासिल कर सकते है। विद्यार्थी जीवन मे उन्हे परिश्रम के साथ अनुशासन मे रहकर अपने लक्ष्य को पाना चाहिये। फा.सुनील खलखो ने कहा कि कठिन परिश्रम करने के साथ स्कूल मे नियमित रूप से उपस्थित होकर विद्यार्थी पढाई के क्षेत्र मे बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे।।

Related Articles

Back to top button