https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रद्धा आस्था और अस्मिता का प्रतीक है रामलला मंदिर:प्रदीप

महासमुन्द । विगत 14 फरवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की दर्शन यात्रा में शामिल महासमुन्द जिले के लगभग 300 श्रद्धालुओ की घर वापसी 17 फरवरी को 4 दिनों में हुई । राममंदिर दर्शन की रेलयात्रा में शामिल भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या दर्शन के अवसर को साझा करते हुए बताया कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर प्रारम्भ हुई अयोध्या दर्शन यात्रा रायपुर आस्था स्पेशल ट्रेन में रामभक्तों को लेकर रवांना हुई तो सभी यात्रियों को भाजपा की सरकार की व्यवस्था के तहत समयानुसार सुबह से लेकर रात तक नि:शुल्क चाय नाश्ता ,एवम भोजन पानी सबकुछ पूरी सहूलियत के साथ उपलब्ध कराया गया । प्रदीप ने कहा कि छग प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से दर्शनार्थी रेलयात्रियों को सर्वसुविधा उपलब्ध कराई गई । ट्रेन में रामलला के दर्शन के लिये जा रहे रामभक्तों में गजब का उत्साह और भक्तिमय माहौल दिखाई दिया श्रीराम जी की जयकारे के साथ पूरे यात्रा के दौरान समय रामनामी भजन कीर्तन के साथ यात्रा की दुरी का पता नही चला । जिला महामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राम जी की प्राणप्रतिष्ठा के पूर्व से जिस तरह से रामभक्तों द्वारा लगातर प्रभातफेरी निकाली जा रही थी वो प्रभातफेरी ट्रेन में भी प्रात:काल सभी डिब्बो में भजन करते हुए निकली थी । अयोध्या पहुंचने पर रेलवे स्टेशन से दर्शन के लिए आये रामभक्तों के सहयोग के लिए उपस्थित समिति के सदस्यों ने सभी को छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिये निर्मित टेंट हाउस कमरे तक पहुंचाया जहा पर सभी के स्नान ,और रहने खाने और आराम की उत्तम व्यवस्था उत्तरप्रदेश की भाजपा की सरकार की तरफ से की गई है । प्रदीप ने अयोध्या धाम में भगवान श्री रामजी के दर्शन के साथ अनेक दर्शनीय स्थलों की जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या पहुंचे रामभक्तों ने सरयू नदी में स्नान का पुण्य लाभ लिया साथ ही हनुमान गढ़ी में हनुमान जी मन्दिर दर्शन ,कनक महल दर्शन,राजा दशरथ महल का दर्शन किया । जिला महामंत्री प्रदीप ने कहा कि भगवान श्रीराम जी की अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा हम सभी के गौरव और गर्व की बात है । अयोध्या में नवनिर्मित श्रीरामजी का भव्य मन्दिर एक ऐतहासिक और अविष्मरणीय समयकाल है जिसके हम सभी साक्षी बने है । अयोध्या में प्रभु रामजी के दर्शन के लिए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पूरी सुविधाए उपलब्ध करा रही है श्रद्धालुओं की भीड़ और असुविधा से बचने के लिए क्रमबद्ध अयोध्या दर्शन यात्रा जारी रहेगी और आने वाले समय मे फिर से श्रद्धालुओं का जत्था यहाँ से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी ।

Related Articles

Back to top button