https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पत्रकार संघ जिला दंतेवाड़ा ने किया देश के शहीदों को याद

किरंदुल । दंतेवाड़ा जिले के सविधान की कलम से पत्रकार संघ ने आज किरंदुल मे पुलवामा हमले के शहीदो और देश मे हुऐ शहीदो को श्रद्धांजलि दी दंतेवाड़ा जिले मे नये पत्रकार संघ का आज गठन हुआ और आज इस सविधान की कलम से पत्रकार संघ ने अपने गठन के दिन को देश के वीर शहीदो के नाम करते हुऐ देश के शहीदो को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम किरंदुल के बस स्टैंड चौक मे आयोजन किया जिसमे नगर के सभी नगरवासियो को बुलाया गया अनु विभागीय अधकारी पुलिस कपिल चंद्रा और थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू को विशेष आमंत्रित किया गया थाना प्रभारी अपने पूरी थाना स्टॉफ के साथ आ कर शहीदो को श्रद्धांजलि दिये इस कार्यक्रम मे देश मे अपनी सेवा दे चुके भुत पूर्व सैनिक को भी आमंत्रित किया गया और उनको श्री फल और सॉल दे कर सम्मान किया गया इस क्रम में स्कूल के बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए जिसमे बी आई ओ पी विद्यालय के बच्चों ने सामूहिक गीत गया और विद्यालय की संगीत शिक्षिका अर्चना बघेल ने अपने सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत लिया वही डी ए वी बच्चों ने भी सामूहिक गीत प्रस्तुत की उसके बाद शासकीय कन्या हाई स्कूल विद्यानगर की बालिकाओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वहीं किरंदुल नगर में पहली बार किसी पत्रकार संघ ने इस तरह का आयोजन कर पूरे नगर में एक चर्चा का विषय बन गया है इस कार्यक्रम से लोगो मे देश के शहीदो को श्रद्धांजलि देने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा मानो ऐसा लग रहा था की जैसे मन मे सब के एक बारूद हो दुश्मनो के नाम जो श्रद्धांजलि के रूप मे देखने को मिला संविधान की कलम से पत्रकार संघ जिला दंतेवाड़ा ने दिल से धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button