रामलला के दर्शन को लेकर रामभक्तों में है उत्साह:प्रदीप
महासमुन्द । महासमुन्द जिले से भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम जी के दर्शन के लिये रवाना हुई 7 भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर स्वयं ट्रेन से श्रद्धालुओं के साथ रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए है 7 अयोध्या रवाना होने ने रवानगी के पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि महासमुन्द जिला के महासमुन्द विधानसभा के साथ सराईपाली, बसना और खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक जत्था रामलला के दर्शन के लिए जय श्रीराम का गगनभेदी उद्घोष करते हुए रवाना हुए 7 जिला महामंत्री प्रदीप ने बताया कि विधानसभा चुनावों के पूर्व ही प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन के अवसर पर उनकी दी हुई गारंटी के अनुरूप भाजपा की सरकार ने जनता से रामलला के दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की थी 7 श्री राम नगरी अयोध्या रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन को लेकर काफी उमंग और उत्साह देखा गया 7 प्रदीप ने कहा कि जो रामभक्त अभी दर्शन के लिये जाने वाले श्रद्धालुओं में शामिल नही हो पाए है वो क्रमश: आने वाले निर्धारित दिनों में दर्शन का पुण्य लाभ जरूर उठाएंगे 7 छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की सरकार ने निर्णय लिया है की हमारे आराध्य देव भगवान श्रीराम जी के दर्शन के लिये लगातार प्रदेश की जनता को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । जिला महामंत्री प्रदीप ने कहा कि हमारी धर्म संस्कृति और अस्मिता के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम जी की अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण और प्राणप्रतिष्ठा से लेकर पूरे देश मे ऐतहासिक धार्मिक वातावरण निर्मित हुई है ।
और सभी रामभक्त अयोध्या में श्रीराम जी के दर्शन को लेकर लालायित और उत्साहित है 7 यात्रा में रवाना होने वाले श्रद्धालुओं ने राममंदिर निर्माण और रामलला के दर्शन के सौभाग्य के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की सरकार को साधुवाद दिया है 7 14 फरवरी को अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओ की वापसी 17 फरवरी को रायपुर में होगी ।