स्कूलों में देवी सरस्वती की पूजा कर बसंत पंचमी मनाई
पत्थलगांव । विद्या की देवी मां सरस्वती का बसंत उत्सव आज यहा की सभी शैक्षणिक संस्थाओ मे धूमधाम से मनाया गया। हिंदी माध्यम की सबसे बडी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर मे हर वर्ष की तरह बसंत ऋतु का यह पर्व सुबह मां सरस्वती की पूजा से संपन्न हुआ। अध्ययनरत बच्चे सुबह से ही हाथो मे नारियल एवं पेडा का प्रसाद लेकर स्कूल की ओर जाते दिखायी दे रहे थे,सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य संतोष पाढीग्रही ने बताया कि उत्सव मनाने के लिए विद्यार्थीयों द्वारा एक सप्ताह पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। मां सरस्वती की पूजा के साथ-साथ यहा स्कूली बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। गुरूकुल महाविद्यालय मे भी यह उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय परिसर को बेहद आकर्षक रूप से सजाया गया था,सुबह मां सरस्वती की पूजा के दौरान यहा के सभी संकाय से विद्यार्थी एकत्रित हुये थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजीत यादव ने बताया कि बसंत पंचमी का यह उत्सव माघ मास शुक्ल की पंचमी तिथी को मनाया जाता है,उनका कहना था कि हिंदु धर्म मे बसंत पंचमी के पर्व के दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है,इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। यहा के लिटिल रोज स्कूल,जोगपाल पब्लिक स्कूल मे भी बसंत पंचमी का पर्व बेहद हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। लिटिल रोज के डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर उत्सव की शुरूवात करायी। जोगपाल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सरनजीत सिंह भाटिया ने भी स्कूल मे उत्सव की शुरूवात कराकर मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रजवल्लित किया। उनका कहना था कि विद्यार्थी के जीवन मे आज का यह पर्व किसी त्यौहार से कम नही है,इस दिन बच्चे विद्या की देवी को यादकर उन्हे नमन करते है।