https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धनोरा में बाल व्यास तिलेन्द्र महराज का राम कथा 16 फरवरी से

उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा एवं समस्त ग्राम वासी के सहयोग से श्री राम कथा एवं मारुति यज्ञ का आयोजन 16 फरवरी से 24 फरवरी तक होने जा रहा है विगत 62 वर्षों से श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के एवं समस्त ग्राम वासी के सहयोग से माघी पूर्णिमा मेला के पर्व पर श्री मद्भागवत कथा का आयोजन निरंतर होते आ रहा है इस वर्ष भी श्रीराम कथा एवं मारुति यज्ञ का आयोजन किया गया है समस्त भक्तों एवं ग्रामीणजन की सहयोग से 16 फरवरी शुक्रवार दोपहर 2 बजे से भव्य कलश शोभायात्रा गली भ्रमण श्री खिलेश यादव जस सम्राट के मंडली द्वारा किया जाएगा सभी माताओं बहन से अपिल है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कलश शोभायात्रा में शामिल होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठा ए शोभा यात्रा महावीर उद्यान से शुरू होकर बाजार चौक मेन गली शीतला पारा कर्मा मंदिर गौरा चौरा बंमलाई पारा गोल्डन चौक होते महावीर पहुंचेगा भक्तों द्वारा जयसीया राम एवं जय हनुमान के जयकारों के साथ पुरा गांव राममय रहे गा यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे जी एवं मनोज पटेल ने दी ।

Related Articles

Back to top button