https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जश्ने-ईदउलफितर के मौके पर बच्चों को दी गई ईदी कलम व पुलिस को रुमाल भेंट किया

बीजापुर । बीजापुर ईदगाह में मुस्लिम समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया। प्रात: 9 बजे ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। बड़ी संख्या में ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे थे। इमाम हाफिज फरीरुदुद्दीन ने ईद की नमाज पढ़ाई तथा देश व दुनिया में अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं की। इमाम ने बताया कि यह त्योहार एक दूसरे को मिलकर रहने तथा भाई चारे का संदेश देता है। बीजापुर में हुई नमाज में बासागुड़ा, आवापल्ली, नैमेड, फरसेगढ तथा उसूर से भी मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने आये थे। अंजुमन कमेंटी बीजापुर द्वारा दूरदराज इलाकों से आये मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए खाने का इंतेजाम किया था।
आल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन बस्तर संभाग के संरक्षक हाजी वसीम अहमद के मार्गदर्शन में बीजापुर जिला अध्यक्ष अय्यूब खान के द्वारा ईद की नमाज के बाद बच्चों को ईदी कलम व पुलिस व समाज के लोगों को रुमाल देकर सम्मान किया गया। आल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन बीजापुर द्वारा इस तरह के सम्मान के लिए सभी लोगों ने शुक्रिया अदा किया। जिलाध्यक्ष अय्यूब खान ने बताया कि मुस्लिम समाज बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा समुदाय को लोगों के बीच भाईचारा का संदेश देने का मकसद है।इस कार्यक्रम में शाबीर खान, अलीम रिजवी, इकबाल खान आदिल खान, आफरीद खान का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button