सिलगेर गोलीकांड की दूसरी बरसी पर शहीदों को नमन करने पहुंचे मनीष कुंजाम,कमलेश झाड़ी,रमा सोढ़ी
बीजापुर । बीजापुर जिले के सुदूर आंचल सुकमा बॉर्डर पर विगत दो वर्ष पूर्व आदिवासियों के द्वारा अपनी जमीन पर अनुमति के बिना कोई ग्राम सभा किए बगैर कैंप खोले जाने का विरोध कर रहे थे जिसमे पुलिस के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किए जाने से चार ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई थीं। तब से लेकर आज तक वहां के ग्रामीण न्यायिक जांच और मुअवजा को लेकर धरने पर बैठे हैं। आज दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहीदों के याद में बरसी मनाई जा रही है। जिसमें मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित करने सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजम, जिला सचिव कमलेश झाड़ी, रमा सोढ़ी सहित कई सीपीआई कार्यकर्ता सिलगेर पहुंचे।
वहीं सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने सिलगेर की भूमी से जमके दहाड़ लगाते हुए मौजुदा कांग्रेस की सरकार और पूर्व की भाजपा की सरकारों को आदिवासी विरोधी बताया दोनों ही यहां के अदीवासियों के जल, जंगल,जमीन से बेदखल कर खनिज संसाधानों को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है। ये आदिवासी हितैसी हो ही नहीं सकते आगे उन्होने कहा कि बस्तर जैसे आदिवासी बहुल छेत्र में टाटा, एस्सार, अडानी, जैसे कंपनियों को लाने में ड्ढद्भश्च कांग्रेस का हमेशा से गठजोड़ रहा है। सलवाजुदूम जैसे जनविरोधी दमनकारी पूंजीवादी परस्त आंदोलन को भी भाजपा कांग्रेस ने ही मिलकर चलाया है। और हमने हर एक इनकी षडयंत्रकारी नीतियों के खिलाफ़ डटकर संघर्ष किया है और जीत भी हासिल की है। उन्होने कहा कि सिलगेर की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जबतक दोषियों को सजा और उन्हें न्याय नही मिलती। फिर उन्होने कहा कि आदिवासियों के हिस्से में सिफऱ् संघर्ष है वे अपने अस्मिता और जल जंगल जमीन संस्कृति को बचाए रखने के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ते रहेंगे।