https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

इस्पात नगरी में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

भिलाई । देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद वीरनारायण सिंह, जयंती स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगा फहराने के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। आकाश में रंग- बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। निदेशक प्रभारी ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, अग्निशमन सेवा केंद्र, एनसीसी, स्काउट-गाइड के परेड की सलामी ली और इसका निरीक्षण किया। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, अग्निशमन सेवा केंद्र, एनसीसी, स्काउट-गाइड द्वारा मार्च पास्ट एवं अग्निशमन वाहनों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में, सेल बोर्ड नई दिल्ली के स्वतंत्र निदेशक कन्हैया सारदा, श्रीमती सुनीता सारदा एवं श्रीमती ममता सारंगी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक बी के गिरी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एम रविन्द्रनाथ उपस्थित थे। साथ ही उपमहानिरीक्षक (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) सुश्री प्रतिभा अग्रवाल, भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता, सेफी चेयरमैन व ओए के अध्यक्ष एन के बंछोर तथा ओए के महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी कार्यपालकों की पत्नी भी उपस्थित थीं। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस अवसर पर संयंत्र बिरादरी को सम्बोधित करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा किये जा रहे निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व की गतिविधियों, खदान क्षेत्रों में शिक्षा, रोजगार एवं विकास, खेल संस्कृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने संयंत्र के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन एवं निष्पादन, इस्पात बिरादरी के सहयोगात्मक कार्य सांस्कृतिक, डिजिटाईजेशन, कैप्टिव बिजली उत्पादन, डिकार्बोनाइजेशन, ग्रीन टेक्नॉलोजी, उर्जा प्रबंधन, बाइ-प्रोडक्ट गैसों का इष्टतम उपयोग, पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की महत्ता पर बल देते हुए, संयंत्र विस्तारीकरण, इस्पात बिरादरी के सदस्यों की कड़ी मेहनत और योगदान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, नागरिक सुविधाएँ, इस्पात बिरादरी को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले विभिन्न एजेंसियों को धन्यवाद देते हुए संयंत्र में सुरक्षा प्रोटोकॉल के मापदंडो का सख्ती से पालन करने के विषयों पर जोर डाला। इस अवसर पर कुल 6 झांकियां निकाली गयी। इन झांकियों में नगर सेवाएं विभाग, लौह अयस्क खदान समूह दल्ली राजहरा, भिलाई महिला समाज, प्रजापति ब्रह्मकुमारी, पर्यावरण प्रबंधन विभाग एवं सीएसआर विभाग की झांकियां शामिल थीं, जो सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसी क्रम में बीएसपी, एमजीएम एवं शंकराचार्य स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों का मन मोह लिया।
इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस के अवसर पर, प्रात: 8 बजे संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार, संयंत्र के इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक डॉ अशोक कुमार पंडा, नगर सेवाएं विभाग में कार्यपालक निदेशक समीर स्वरुप, मानव संसाधन विकास केंद्र में कार्यपालक निदेशक पवन कुमार, सी ई जेड कॉम्प्लेक्स में कार्यपालक निदेशक बी के गिरी एवं रिफ्रैक्ट्री स्टोर में मुख्य महाप्रबंधक तपन कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय में भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता द्वारा ध्वजारोहण एवं मरीजों को फलों का वितरण किया गया। इसी कड़ी में संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र में कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार द्वारा व्हील चेयर का भी वितरण किया गया। इस दौरान भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती नीरजा कुमारी सिंह, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती प्रणोती मुखोपाध्याय, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती नुपुर स्वरुप, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता गिरी, महासचिव श्रीमती साधना गोयल, सहसचिव श्रीमती सोनाली रथ, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपन्विता पाल एवं भिलाई महिला समाज की विभिन्न उत्पादक इकाइयों की प्रभारी एवं सदस्यगण सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता द्विवेदी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के ठाकुर उपस्थित थे। इसके साथ ही संयंत्र के अन्य सभी विभागों में विभाग प्रमुख, इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्ष एवं संयंत्र के विद्यालयों में, विद्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया। भिलाई के खदानों में भी संबंधित खदान प्रभारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कर भिलाई वासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने महान नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाने वाली सभी विभूतियों को नमन किया। पाण्डेय ने आत्मानंद विद्यालय छावनी, आत्मानंद विद्यालय बालाजी नगर खुर्सीपार, बापू नगर एवं आकाशगंगा सब्जी मंडी में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों एवं आमजनों से भेंट की और उन्हें इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पाण्डेय ने विद्यालयीन बच्चों द्वारा की गई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर हर्ष जताते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पार्षद श्यामसुंदर राव, श्रीमती गिरिजा बंछोर, श्रीमती वीणा चंद्राकर, श्रीमती सरिता बघेल, पूर्व पार्षद जोगिंदर शर्मा, जयशंकर चौधरी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
महापर्व 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुख्य कार्यालय, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय एवं श्री बीरा सिंह हॉस्पिटल (एसबीएस) में ध्वजारोहण किया गया। मुख्य रूप से अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू, प्रभुनाथ मिश्रा, मलकीत सिंह, अनिल चौधरी, पप्पी भैया, जोगा राव, निर्मल सिंह, जितेंद्र सुकुमार, बलजिंदर सिंह, सुधीर ठाकुर, रामधानी यादव, सोम सिंह (गोनी) पीताम्बर साहू, हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी, एसोसिएशन के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सदस्य, हॉस्पिटल स्टॉफ, डॉक्टर्स, स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख सुरेंद्र यादव द्वारा भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर ऑफिस में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिव सैनिक राजू गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button